Indian Railway Special Trains : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। नवंबर के महीने में रेलवे ने दर्जन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जो गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली और यूपी के रास्ते से होकर जाएंगी।इससे यात्रियों को एक राज्य से दूसरे राज्य जाने में सहूलियत मिलेगी।
इसके अलावा बिलासपुर-कटनी सेक्शन के करकेली रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के काम के चलते 8 जोड़ी ट्रेनों को 20 नवंबर तक रद्द किया गया है।इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं ।
आज से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल से हावड़ा स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर को रक्सौल से शाम 16:55 बजे प्रस्थान करेगी और बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, क्यूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्धमान, बंडील होते हुए हावड़ा पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04031 सहरसा आनंद बिहार स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर को सहरसा से दिन के 13:00 बजे प्रस्थान करेगी और गढ़बरुआरी, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, घोघरडीहा, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी।
- गाड़ी नंबर 03639 गया आनंद विहार स्पेशल 11 नवंबर को गया से शाम 6:50 बजे चलेगी। दूसरे दिन 10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03640 आनंद विहार-गया स्पेशल ट्रेन का 10 और 12 नवंबर को 12 बजे दिन में आनंद विहार से चलेगी और दूसरे दिन सुबह 3:45 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी।यह गया, सासाराम, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल स्टेशन समेत कई स्टेशनों से होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट स्पेशल 12, 14 और 17 नवंबर को मंगलवार, गुरुवार और रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 23:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 13:05 बजे भुज पहुंचेगी।ट्रेन संख्या 09038 भुज-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, शनिवार और सोमवार को भुज से 19:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 09.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 13, 16 और 18 नवंबर, 2024 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, हलवद, सामाख्याली और गांधीधाम स्टेशनों पर रुकेगी।
- ट्रेन संख्या 09029 बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, 13 नवंबर, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 23:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14:30 बजे भुज पहुंचेगी।ट्रेन संख्या 09030 भुज-वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल गुरुवार, 14 नवंबर, 2024 को भुज से 19:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.45 बजे वलसाड पहुंचेगी।यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, हलवद, सामाख्याली और गांधीधाम स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 04726 बांद्रा टर्मिनस-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल मंगलवार, 12 नवंबर, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 11.10 बजे हिसार पहुंचेगी।ट्रेन संख्या 04725 हिसार-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार, 11 नवंबर, 2024 को हिसार से 05.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनू स्टेशनों पर रुकेगी।
ये गाड़ियां रहेंगी रद्द
- 16 नवंबर से 19 नवंबर 2024 तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द ।17 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द ।
- 15 नवंबर से 19 नवंबर 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द ।16 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द।
- 18 नवंबर को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की सेवाएं बंद ।19 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द ।
- 17 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द ।18 नवंबर को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द।
- 14 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द।16 नवंबर को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द ।
- 19 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुनपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द।19 नवंबर को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुनपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द ।
- 17 नवंबर से 19 नवंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द ।17 नवंबर से 19 नवंबर 2024 तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द ।
- 16 नवंबर से 19 नवंबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द ।17 नवंबर से 20 नवंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द ।
नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।