यात्री कृपया ध्यान दें! अक्टूबर नवंबर में चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल, 8 अक्टूबर तक कई ट्रेनें भी निरस्त

हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस, रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ,हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस और सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस अक्टूबर नवंबर में अलग अलग दिन निरस्त रहेगी।

train

Indian Railway Special Trains : रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। आगामी त्यौहारों जैसे छठ, दिवाली को देखते हुए रेलवे ने मध्य प्रदेश,बिहार, दिल्ली महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के रास्ते 1 दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।वही 10, 13, 17 और 20 सितंबर को गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और 10, 14, 17 और 21 सितंबर गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

यशवंतपुर–कोरबा वेनगंगा एक्सप्रेस 27 सितंबर और 1,4 अक्टूबर, कोरबा-यशवंतपुर वेनगंगा एक्सप्रेस 29 सितंबर और 3, 6अक्टूबर, कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस 25 और 28 सितंबर और 2, 5 अक्टूबर, कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस 23, 26 व 30 सितंबर व 3 अक्टूबर, सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 23 व 30 सितंबर, रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 26 सितंबर और 3 अक्टूबर , हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 28 सितंबर 5 अक्टूबर, रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 1 व 8 अक्टूबर, पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 23, 25 व 30 सितंबर , 2 अक्टूबर, हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस 25 सितंबर व 2 अक्टूबर ,सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस 27 सितंबर व  4 अक्टूबर को रद रहेगी।

सितंबर अक्टूबर में चलेगी कई स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 04032 आनंद विहार टर्मिनस से सुबह 5:15 बजे रवाना होकर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली और गोरखपुर होते हुए सहरसा तक पहुंचेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 10:30 बजे सहरसा पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04031 सहरसा से दोपहर 1:00 बजे रवाना होकर गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, और बरेली होते हुए आनंद विहार टर्मिनस रात 4:10 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 2 नवंबर से 30 नवंबर तक आनंद विहार से हर रविवार, सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी, जबकि सहरसा से 3 नवंबर से 1 दिसंबर तक हर रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 03255 पटना – आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 3 अक्तूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक बृहस्पतिवार व रविवार को पटना से और 03256 आनंद विहार – पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 4 अक्तूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को आनंद विहार से चलाई जाएगी।
  • 8 अक्तूबर से 27 नवंबर तक वाराणसी-गाजियाबाद के बीच पूजा विशेष साप्ताहिक ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन मंगलवार को वाराणसी से और बुधवार को गाजियाबाद से चलेगी।आठ अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को शाम 7:20 बजे वाराणसी से चलकर यह ट्रेन भदोही, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ होते हुए अगले दिन तड़के 4:37 बजे बरेली ,मुरादाबाद होते हुए गाजियाबाद पहुंचेगी। वापसी में 9अक्तूबर से प्रत्येक बुधवार को गाजियाबाद से सुबह 11:30 बजे चलकर ,मुरादाबाद, बरेली, वाराणसी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03257 दानापुर – आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 6 अक्तूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से और 03258 आनंद विहार – पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 7 अक्तूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से चलाई जाएगी। यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या-05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर से सुबह 10:45 बजे चलेगी, जो कि अगले दिन बुधवार की सुबह 8.10 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से निकलने के बाद देर रात 11:50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या- 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्स. 17 अक्टूबर से 2 जनवरी 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को सिकंदराबाद से देर रात 3:55 बजे चलेगी, जो कि अगली शाम 7:40 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से रवाना होने के बाद अगले दिन 4:30 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या- 03225 दानापुर -सिकंदराबाद सुपरफास्ट 17 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से रात 8:50 बजे चलेगी, जो कि अगले दिन दोपहर 1:30 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से निकलने के बाद तीसरे दिन सुबह 4:40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या- 03226 सिकंदराबाद-दानापुर ट्रेन 20 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को सिकंदराबाद से सुबह 10 बजे निकलेगी, जो कि देर रात 1:10 बजे इटारसी पहुंचेगी। यहां से निकलने के बाद अगली शाम 7 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05537-05538 दरभंगा-दौराई-दरभंगा जंक्शन एक्सप्रेस छठ विशेष ट्रेन 29 दिसंबर तक अप और डाउन ट्रैक पर 16 फेरे लगाएंगी।गाड़ी संख्या 08475-08476 पूरी-निजामुद्दीन-पूरी पूजा स्पेशल का संचालन किया जाएगा।
  • गाड़ी संख्या 04815-04816 जोधपुर-मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी का संचालन 6 अक्तूबर से 26 नवंबर तक किया जाएगा। अप और डाउन ट्रैक पर ट्रेन 16 फेरे लगाएगी। ट्रेन संख्या 04823-04824 जोधपुर-मऊ-जोधपुर विशेष गाड़ी का संचालन 5 अक्तूबर से 2 दिसंबर तक किया जाएगा।
  • गाड़ी संख्या 01491-01492 पुणे-निजामुद्दीन-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल का संचालन 25 अक्तूबर से 2 नवंबर तक किया जाएगा। अप और डाउन ट्रैक पर ट्रेन 4 फेरे लगाएगी। ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। जंक्शन पर ट्रेन पांच मिनट का ठहराव लेगी।
  • गाड़ी संख्या 03413 अप मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 08 सितंबर से 28 नवंबर के बीच (24 यात्राएं) प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी। यह मालदा टाउन से 07:10 बजे रवाना होगी जो अगले दिन 07:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
    वापसी में 03414 डाउन नई दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन नौ सितंबर से 29 नवंबर के बीच (24 यात्राएं) प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को नई दिल्ली से 10:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन 07:55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03425 अप मालदा टाउन-पुणे स्पेशल चार अक्टूबर से 29 नवंबर के बीच (09 यात्राएं) प्रत्येक शुक्रवार को मालदा टाउन से 17:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन तीसरे दिन 11:35 बजे पुणे पहुंचेगी। 03426 डाउन पुणे-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन छह अक्टूबर से एक दिसंबर के बीच (09 यात्राएं) प्रत्येक रविवार को पुणे से 22:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन तीसरे दिन 16:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 08611, संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 30 सितंबर 2024 से 18 नवंबर 2024 तक संतरागाछी से हर सोमवार रात 10:40 बजे रवाना होकर बुधवार दोपहर 3:00 बजे अजमेर पहुंचेगी।यह स्पेशल ट्रेन टाटानगर, रांची, डालटनगंज,सिंगरौली, ब्योहारी, कटनी , दमोह, सागर, बीना मालखेडी, अशोक नगर, गुना, बूंदी, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
  • गाड़ी संख्या 08612, अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 03 अक्टूबर 2024 से 21 नवंबर 2024 तक हर गुरुवार रात 11:40 बजे अजमेर से रवाना होकर शनिवार दोपहर 2:20 बजे संतरागाछी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या03483 अप भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन सात सितंबर से 30 नवंबर के बीच(25 यात्राएं) प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को भागलपुर से 11:00 बजे खुलेगी, जो अगले दिन 07:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 03484 डाउन नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 10:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह आठ सितंबर से एक दिसंबर के बीच (25 यात्राएं) के बीच प्रत्येक बुधवार और रविवार को 04:10 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03423 अप भागलपुर-हरिद्वार स्पेशल सात अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच (08 यात्राएं) प्रत्येक सोमवार को भागलपुर से 13:55 बजे खुलेगी, जो अगले दिन 17:55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।03424 डाउन हरिद्वार-भागलपुर स्पेशल ट्रेन आठ अक्टूबर से 26 नवंबर के बीच (08 यात्राएं) प्रत्येक मंगलवार को हरिद्वार से 19:55 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन 21:20 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News