यात्री कृपया ध्यान दें! सितंबर में चलेगी 22 स्पेशल ट्रेनें, इन शहरों को मिलेगा लाभ, 20 ट्रेनों का विस्तार,देखें रूट-शेड्यूल

पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस,हैदराबाद पटना एक्सप्रेस और सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस सितंबर अक्टूबर में अलग अलग तारीखों पर निरस्त रहेगी।

Pooja Khodani
Published on -
भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी स्पेशल ट्रेन

Indian Railway Special Trains :मध्य प्रदेश, राजस्थान ,पंजाब, झारखंड और उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आगामी त्यौहारों जैसे गणेश चतुर्थी, छठ, दिवाली को देखते हुए रेलवे ने सितंर में 20 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।इसके अलावा दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के मध्य नई लाइन कमीशनिंग हेतु प्री-एनआई व एनआई कार्य के चलते रेलवे द्वारा 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक 7 ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद्द कर दिया है।

आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव दर्शन स्पेशल ट्रेन 14 अक्टूबर को चलाएगा। ये ट्रेन जयपुर-उदयपुर होते हुए गुजरेगी। यह यात्रा 11 रात और 12 दिन की होगी। इस यात्रा में यात्री तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, और मल्लिकार्जुन के दर्शन करेंगे। इस स्पेशल ट्रेन को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन नाम दिया गया है, और इसमें सभी कोच थर्ड एसी होंगे, जिनमें 780 यात्री सफर कर सकेंगे।

सितंबर में चलेगी स्पेशल ट्रेन

  1. गाड़ी संख्या 05055 लालकुआं-वाराणसी त्योहार विशेष ट्रेन 9 सितंबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को लालकुआं से दोपहर तीन बजे चलने के बाद 4:55 बजे इज्जतनगर, 5:17 बजे भोजीपुरा आएगी। यहां से शाम 6:10 बजे पीलीभीत पहुंचेगी। इसके बाद लखीमपुर, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया होते हुए अगले दिन सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
  2. गाड़ी संख्या 09641, अजमेर-ब्यास स्पेशल गाड़ी 12 सितंबर को अजमेर से 17:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 12 बजे ब्यास पहुंचेगी।यह गाड़ी अलवर 22:12 बजे आएगी और 22:15 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09642, ब्यास-अजमेर स्पेशल गाड़ी 15 सितंबर को ब्यास से 15 बजे रवाना होकर अगले दिन 9:45 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह गाड़ी अलवर 02:25 बजे आएगी और 02:30 बजे प्रस्थान करेगी।
  3. गाड़ी संख्या 05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं विशेष ट्रेन 10 सितंबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार वाराणसी से दोपहर 2:15 बजे चलने के बाद अगले दिन पीलीभीत,भोजीपुरा, इज्जतनगर और लालकुआं पहुंचेगी।
  4. गाड़ी संख्या  01165 लोकमान्य तिलक स्टेशन से रात 00:45 बजे प्रस्थान करेगी, जो दिन में 12:30 बजे कुदाल पहुंचेगी। ये ट्रेन हर मंगलवार ( 10.09.2024 और 17.9.2024) को चलाई जाएगी।
  5. गाड़ी संख्या 01166 बजे कुदाल से शाम 16:30 बजे प्रस्थान करेगी, जो शाम 04:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।ये ट्रेन हर मंगलवार (10.09.2024 और 17.9.2024) को चलाई जाएगी।
  6. गाड़ी संख्या 04038/04037 दिल्ली जंक्शन-आजमगढ़-दिल्ली, दिल्ली जंक्शन से 27 अक्तूबर, 3, 10 और 17 नवंबर को आजमगढ़ के लिए आरक्षित ट्रेन चलेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन 04037 आजमगढ़ से 28 अक्तूबर, 4, 11 और 18 नवंबर को चलेगी। तृतीय श्रेणी वातानुकूलित 16 कोच वाली ट्रेन होगी। मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, जौनपुर जंक्शन, शाहगंज स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
  7. गाड़ी संख्या 04558 अंबाला कैंट-खड़गपुर वन वे स्पेशल, आज 6 सितंबर को अंबाला कैंट से रात 12:30 बजे प्रस्थान कर सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन रात 9:30 बजे यह गोमो पहुंचेगी। फिर पुरुलिया, टाटानगर होते हुए सुबह 5:20 बजे खड़गपुर पहुंचेगी।
  8. निजामुद्दीन-पुणे-निजामुद्दीन गाड़ी संख्या 04192 निजामुद्दीन से 26 अक्तूबर व 2 नवंबर को चलेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 01491 पुणे से 25 अक्तूबर व 1 नवंबर को निजामुद्दीन के लिए चलेगी।
  9. गाड़ी संख्या 03326 कोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 7 सितंबर से 4 जनवरी तक कोयंबटूर से शनिवार दोपहर 12.55 मिनिट पर खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए सोमवार को दोपहर 1.00 मिनिट पर गया, 2.30 मिनिट पर कोडरमा, पारसनाथ होते हुए शाम 5.10 मिनिट पर धनबाद पहुंचेगी।
  10. गाड़ी संख्या 05006 अमृतसर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन व ट्रेन संख्या 05005 गोरखपुर से अमृतसर के लिए 18 सितंबर से 27 नवंबर के बीच प्रत्येक बुधवार को चलेगी। गोरखपुर से दोपहर 14:40 मिनिट पर प्रस्थापन करकेअगले दिन सुबह 09.30 मिनिट पर अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से गोरखपुर के लिए 19 सितंबर से 28 नवंबर के बीच प्रत्येक रविवार को खुलेगी. अमृतसर से दोपहर 12:45 मिनिट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 8.50 मिनिट पर गोरखपुर पहुंचेगी।
  11. गाड़ी संख्या 05050/05049 अमृतसर-छपरा स्पेशल ट्रेन 05049 छपरा से अमृतसर के लिए 20 सितंबर से 29 नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. रेलगाड़ी संख्या 05049 छपरा से सुबह 9:55 मिनिट पर चलकर अगले दिन सुबह 9.30 मिनिट पर अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से गाड़ी संख्या 05050 छपरा के लिए 21 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी. रेलगाड़ी संख्या 05050 अमृतसर से दोपहर 12:45 मिनिट पर चलकर अगले दिन दोपहर 14:00 मिनिट पर छपरा पहुंचेगी।
  12. गाड़ी संख्या 05109/05110 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा त्योहार साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन छपरा से 18 सितम्बर से 27 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक बुधवार को और आनन्द विहार टर्मिनस से 19 सितम्बर से 28 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा।
  13. गाड़ी संख्या 05023/05024 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन गोरखपुर से 15 सितम्बर से 24 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक रविवार को और आनन्द विहार टर्मिनस से 16 सितम्बर से 25 नवम्बर 2024 तक प्रत्येक सोमवार को 11 फेरों के लिए किया जाएगा।

नवंबर तक इन ट्रेनों का विस्तार

  1. गाड़ी संख्या 06085 एरणाकुलम-पटना स्पेशल अब एरणाकुलम से 13.09.2024 से 29.11.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी।
  2. गाड़ी संख्या 06086 पटना-एरणाकुलम स्पेशल अब पटना से 16.09.2024 से 02.12.2024 तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी।
  3. गाड़ी संख्या 06059 कोयम्बत्तूर-बरौनी स्पेशल अब कोयम्बत्तूर से 10.08.2024 से 26.11.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी।
  4. गाड़ी संख्या 06060 बरौनी-कोयम्बत्तूर स्पेशल अब बरौनी से 13.09.2024 से 29.11.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी।
  5. गाड़ी संख्या 06063 कोयम्बत्तूर-धनबाद स्पेशल अब कोयम्बत्तूर से 13.09.2024 से 29.11.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी।
  6. गाड़ी संख्या 06064 धनबाद-कोयम्बत्तूर स्पेशल अब धनबाद से 16.09.2024 से 02.12.2024 तक प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी।
  7. गाड़ी संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल अब भुवनेश्वर से 30.09.2024 से 30.12.2024 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी।
  8. गाड़ी संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल अब धनबाद से 01.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिने परिचालित की जाएगी।
  9. गाड़ी संख्या 05573 सरायगढ़-देवघर स्पेशल का परिचालन अब सरायगढ़ से 05.09.2024 से 30.09.2024 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
  10. गाड़ी संख्या 05574 देवघर-सरायगढ़ स्पेशल का परिचालन अब देवघर से 05.09.2024 से 30.09.2024 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
  11. गाड़ी संख्या 03201 राजगीर-पटना स्पेशल का परिचालन अब राजगीर से 01.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
  12. गाड़ी संख्या 03202 पटना-राजगीर स्पेशल का परिचालन अब से पटना से 01.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
  13. गाड़ी संख्या 03206 पटना-किउल स्पेशल का परिचालन अब से पटना से 01.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
  14. गाड़ी संख्या 03205 किउल-पटना स्पेशल का परिचालन अब से किउल से 01.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन किया जाएगा।
  15. गाड़ी संख्या 01919 आगरा कैंट अहमदाबाद त्रि साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को 14 नवंबर तक बढ़ाया गया है।यह ट्रेन आगरा कैंट से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है।
  16. गाड़ी संख्या 01920 अहमदाबाद आगरा कैंट त्रि साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 15 नवंबर तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन बुधवार, शुक्रवार व रविवार को अहमदाबाद से रवाना होती है।
  17. गाड़ी संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल से अहमदाबाद वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को भी 11 नवंबर तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन हर सोमवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से दोपहर 3:35 पर रवाना होती है।
  18. गाड़ी संख्या 01906 अहमदाबाद से कानपुर सेंट्रल वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को भी 12 नवम्बर तक बढ़ाया गया है।
  19. गाड़ी संख्या 04165 आगरा कैंट अहमदाबाद वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की 4 सितंबर से 13 नवंबर तक 11 ट्रिप बढ़ाई गई है।
  20. गाड़ी संख्या 04166 अहमदाबाद आगरा कैंट वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की 5 सितंबर से 14 नवंबर तक 11 ट्रिप बढ़ाई गई है।
  21. गाड़ी संख्या 04167 आगरा कैंट अहमदाबाद वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की 1 सितंबर से 10 नवंबर तक 11 ट्रिप बढ़ाई गई है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 23 व 30 सितंबर को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07005 सिकंदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस।
  • 26 सितंबर एवं 03 अक्टूबर को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल- सिकंदराबाद एक्सप्रेस।
  • 28 सितंबर एवं 05 अक्टूबर को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस।
  • 01 एवं 08 अक्टूबर को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल- सिकंदराबाद एक्सप्रेस।
  • 23, 25 व 30 सितंबर एवं 02 अक्टूबर को पटना से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 03253 पटना – सिकंदराबाद एक्सप्रेस।
  • 25 सितंबर एवं 02 अक्टूबर को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद – पटना एक्सप्रेस।
  • 27 सितंबर एवं 04 अक्टूबर 2024 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद – पटना एक्सप्रेस।
  • गोरखपुर से 22, 26, 27, 29 सितम्बर, 03 एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस निरस्त ।
  • कोच्चुवेली से 24, 25, 29 सितम्बर, 01, 02 एवं 06 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त।
  • बरौनी से 23 एवं 30 सितम्बर, 2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस निरस्त ।
  • एर्णाकुलम से 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12522 एर्णाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त ।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News