यात्रीगण कृपया ध्यान दें! सितंबर में चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें, इनके रूट में बदलाव, कई निरस्त, देखें पूरा शेड्यूल

गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस और गोरखपुर ट्रेन सितंबर को गोरखपुर से सुबह 9:30 बजे चलकर खलीलाबाद ,बस्ती ,गोंडा, लखनऊ, कानपुर, आगरा फोर्ट, गंगापुर सिटी होते हुए कोटा के रास्ते रतलाम, बड़ोदरा, वापी होते हुए दूसरे दिन शाम को 18:00 बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

Indian railways

Indian Railway 2024: फेस्टिव सीजन में रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।
05053/05054 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर त्यौहार विशेष गाड़ी का संचालन सितंबर में गोरखपुर से  प्रत्येक शुक्रवार और बांद्रा टर्मिनस से  प्रत्येक शनिवार को 13 फेरों में संचालन किया जाएगा। इसके अलावा कई गाड़ियों को ट्रैक में काम के चलते निरस्त किया गया है, वही कईयों के रूट में परिवर्तन हुआ है। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।

Festival Special Trains

  • गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 6 सितंबर को गोरखपुर से सुबह 9:30 बजे चलकर खलीलाबाद ,बस्ती ,गोंडा, लखनऊ, कानपुर, आगरा फोर्ट, गंगापुर सिटी होते हुए कोटा के रास्ते रतलाम, बड़ोदरा, वापी होते हुए दूसरे दिन शाम को 18:00 बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 7 सितंबर को रात 21:15 पर बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन से चलकर बोरीवली, पालघर, वापी, होते हुए कोटा, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट कानपुर, लखनऊ, गोंडा खलीलाबाद के रास्ते तीसरे दिन सुबह 6:25 पर गोरखपुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04022 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी विशेष ट्रेन 16 अक्टूबर 2024 तक दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से 11 बजकर 40 मिनट में खुलेंगी, वहीं ये अगले दिन 3 बजकर 45 मिनट में सीतामढ़ी पहुंचेगी। गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, रायबरेली, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी, औड़िहार, गाजीपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी। गाड़ी संख्या 04021 सीतामढी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष ट्रेन 17 अक्टूबर तक बिहार के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से 6 बजे खुलेगी. वहीं, अगले दिन ये आनंद विहार टर्मिनल 6 बजकर 5 मिनट में पहुंचेगी।

निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें 

  • गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ जं.-रायपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 29 अगस्त, 2-5 सितम्बर निरस्त।
  • गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ जं. द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 30 अगस्त, तीन और छह सितम्बर ।
  • गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 अगस्त और पांच सितम्बर।
  • गाड़ी संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त 31 अगस्त और सात सितम्बर ।
  • 28 अगस्त 04 एवं 11 सितंबर को गाड़ी नंबर 22169 रानी कमलापति -सांतरागाछी एक्सप्रेस ।28अगस्त, 04 सितंबर को गाड़ी नंबर 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द।
  • 29अगस्त, 05 सितंबर ट्रेन नंबर 20827 जबलपुर – सांतरागाछी एक्सप्रेस और
  • 29 अगस्त, 05 एवं 12 सितंबर को 22170 सांतरागाछी – रानी कमलापति एक्सप्रेस
  • 31 अगस्त एवं 07 सितंबर को गाड़ी नंबर 22830 शालीमार- भुज एक्सप्रेस और 03 एवं 10 सितंबर को गाड़ी नंबर 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस ।
  • 24 एवं 31 अगस्त को गाड़ी नंबर 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस और 25 अगस्त एवं 01 सितंबर को गाड़ी नंबर 20972 शालीमार-उयदपुर एक्सप्रेस ।

इन ट्रेनों का रूट बदला

  • 27 अगस्त को भुज से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी- न्यू कटनी होते हुए शालीमार स्टेशन पहुंचेगी।
  • 27 अगस्त से चार सितम्बर तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कटनी-अनूपपुर-उसलापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के रास्ते चलायी जायेगी।
  • गोंडिया से 27 अगस्त से चार सितम्बर तक चलने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग उसलापुर-कटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलायी जायेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News