रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब मुंबई से शिर्डी जाने में लगेगा और भी कम वक्त, जल्द बढ़ेगी वंदे भारत की स्पीड

Pooja Khodani
Published on -
Vande Bharat train

Vande Bharat Express : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। सेंट्रल रेलवे जल्द ही छत्रपति शिवाजी टर्मिनस- शिरडी वंदे भारत ट्रेन की स्पीड को बढाने वाला है, जिसके बाद ट्रेन  130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, फिलहाल इगतपुर और शिरडी के बीच ये ट्रेन  110 किमी प्रति घंटे से चल रही है। वंदे भारत एक्‍सप्रेस फिलहाल 342 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे और बीस मिनट में पूरी करती है जो दादर, थाने, कल्‍याण और नासिक रेलवे स्‍टेशनों पर रुकती है।

रेलवे बोर्ड के अनुसार ट्रेन की गत‍ि को बढ़ाने के ल‍िए ट्रैक पर सुधार का काम शुरू कर दिया है। ट्रैक की र‍िपेयर का काम जल्‍द पूरा होने के बाद सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन की रफ्तार को बढ़ा द‍िया जाएगा।इससे श‍िरडी तक की यात्रा में 30 मिनट कम समय लगेगा। मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत देश की दसवीं वंदे भारत ट्रेन है।

जानिए रूट-शेड्यूल और किराया

  • यह ट्रेन मुंबई से साईंनगर शिर्डी के बीच हफ्ते में 6 दिन चलती है। मंगलवार को इस ट्रेन का परिचालन बंद रहता है।इस ट्रेन में 16 कोच लगे हैं।
  • ट्रेन संख्या 22223 मुंबई-साईंनगर शिरडी वंदे भारत एक्‍सप्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से सुबह 6.20 बजे रवाना होती है और दोपहर के 11.40 बजे साईं नगर शिरडी पहुंचती है।
  • ट्रेन संख्या 22224 साईं नगर शिरडी-मुंबई वंदे भारत शिरडी से 17:25 बजे चलती है और यह 22:50 बजे मुंबई पहुंचती है।
  • मुंबई साईनगर शिर्डी वंदे भारत ट्रेन महाराष्ट्र के शहर नासिक, त्र्यंबकेश्वर, साईनगर शिरडी और शनि सिंगानपुर तक कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
  • एसी चेयर कार किराया-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से साईंनगर शिरडी तक का किराया – 975 रुपये, CSMT से दादर-365 रुपये, सीएसएमटी से ठाणे तक -365 रुपये और CSMT से नासिक रोड तक 720 रुपये,
  • एग्जीक्यूटिव चेयर कार किराया- सीएसएमटी से साईंनगर शिरडी तक- 1,840 रुपये, CSMT से दादर – 690 रुपये, सीएसएमटी से ठाणे तक – 690 रुपये, CSMT से नासिक रोड तक – 1,315 रुपये है।
  • एसी चेयर कार किराया साईंनगर शिरडी-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस एसी चेयर कार किराया, साईंनगर शिरडी से सीएसएमटी तक – 1,130 रुपये, साईंनगर शिरडी से नासिक रोड तक – 600 रुपये।
  • एग्जीक्यूटिव चेयर कार किराया –साईंनगर शिरडी से सीएसएमटी तक – 2,020 रुपये, साईंनगर शिरडी से नासिक रोड तक – 1,145 रुपये, साईंनगर शिरडी से ठाणे तक – 1,890 रुपये, साईंनगर शिरडी से दादर तक – 1,985 रुपये।

     


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News