यात्री कृपया ध्यान दें! फेस्टिवल सीजन में चलेंगी ये 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल, एमपी-यूपी-बिहार समेत इन राज्यों को मिलेगा लाभ

Pooja Khodani
Published on -
indian railway

MP Rail News/Indian Railway :  मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। छठपूजा और फेस्टिवल सीजन को देखते हुए रेलवे ने करीब 18 जोड़ी स्पेशल ,वीकली और अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसमें से कई ट्रेनें आज 15 नवंबर को चलेंगी। सभी ट्रेनों के नाम, रूट और शेड्यूल की जानकरी नीचे दी गई है।

फेस्टिवल सीजन में चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन जबलपुर स्टेशन से 15 नवंबर को चलेगी और वापसी में दानापुर स्टेशन से यह ट्रेन 16 नवंबर को रवाना होगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशन पर रुकेगी।इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 14 शयनयान श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
  • गाड़ी संख्या 02365/02366 राजगीर-आनंद विहार-राजगीर एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में हर शनिवार  मंगलवार को दिन चलेंगी। यह ट्रेन 21 नवंबर से लेकर 9 दिसंबर 2023 तक चलेगी। 02365 राजगीर से 8 बजे चलेगी और अगले दिन 3 बजे आनंद विहार स्टेशन पहुंच जाएगी।  22 नवंबर से हर रविवार और बुधवार को चलने वाली ट्रेन नंबर 02366 आनंद विहार से 11:30 मिनट पर चलेगी और अगले दिन 7: 10 मिनट पर राजगीर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराग जंक्शन और गोविन्दपुरी स्टेशन पर रुकती हुई चलेगी।
  •  गाड़ी 05464/05463 वाराणसी सिटी-जौनपुर-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन सप्ताह में छह दिन स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर से लेकर 30 नवंबर 2023 तक चलेगी। 15 नवंबर से चलने वाली 05464 वाराणसी सिटी-जौनपुर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर हर रोज वाराणसी सिटी से 10:40 मिनट पर प्रस्थान करेगी और यह 13 बजे जौनपुर पहुंच जाएगी। वापसी में 05463 जौनपुर-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन जौनपुर से गुरुवार को छोड़कर हर रोज 15 नवंबर से 1:20 मिनट रवाना होगी और 3: 30 मिनट पर वाराणसी सिटी पहुंच जाएगी। यह ट्रेन सारनाथ,कादीपुर, रजवारी,सिघौना रामपुर हॉल्ट, औड़िहार जंक्शन, फरिदहा हॉल्ट, दुधौंदा, दोभी, केराकट,गंगौली, मुफ्तीगंज और यदवेन्द्र नगर स्टेशनों पर रुकती हई चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 05065 गोरखपुर- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दिनांक आज 15नवंबर को गोरखपुर से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में 05066 नई दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी 16 नवंबर को नई दिल्ली से दोपहर 02.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 0415 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर जं, बरेली, मुरादाबाद तथा गाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 05069 गोरखपुर- नई दिल्ली स्पेशल 21 नवंबर को गोरखपुर से सुबह 08.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में 05070 नई दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल 15 और 22 नवंबर को नई दिल्ली से मध्यरात्रि 00.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 0245 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर जं, बरेली, मुरादाबाद तथा गाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 05071 गोमती नगर-नई दिल्ली स्पेशल 16 नवंबर को गोमती नगर से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में 05072 नई दिल्ली-छपरा स्पेशल रेलगाड़ी 10 और 17 नवंबर को नई दिल्ली से पूर्वाहन 10.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 0415 बजे छपरा पहुंचेगी।वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सीवान, देवरिया, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी ,ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल तथा गाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 05159 छपरा- नई दिल्ली स्पेशल  18 नवंबर को छपरा से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।वापसी दिशा में 05160 नई दिल्ली- छपरा स्पेशल 13 और 20 नवंबर को नई दिल्ली से मध्यरात्रि 00.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन साँय 0725 बजे छपरा पहुंचेगी। शयनयान श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सीवान, थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी ,ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, इटावा तथा गाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 06221/06222 मैसूर-रक्सौल-मैसूर स्पेशल (काटापड़ी-पेरम्बुर- नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पटना-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते) – गाड़ी संख्या 06221 मैसूर-रक्सौल स्पेशल 15.11.2023 बुधवार को मैसूर से 17.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 17.05 बजे पटना रुकते हुए 23.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06222 रक्सौल-मैसूर स्पेशल 20.11.2023 सोमवार को रक्सौल से 08.00 बजे खुलकर 15.45 बजे पटना रूकते हुए बुधवार को 21.40 बजे मैसूर पहुंचेगी। इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01,द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 08 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।
  • गाड़ी संख्या 04016 नई दिल्ली-बनमंखी जं आरक्षित स्पेशल आज15 नवंबर को नई दिल्ली से दोपहर 02.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 04.45 बजे बनमंखी जं पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04015 बनमंखी जं-नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 10, 13 और 16 नवंबर को बनमंखी जं से साँय 0530 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 07.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे मुरादाबाद, बरेली , सीतापुर जं, गोंडा जं, गोरखपुर, सिवान जं, छपरा, हाजीपुर जं, मुजफ्फरपुर जं, समस्तीपुर जं, बरौनी जं, बेगूसराय, खगड़िया जं, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा जं तथा दौरम मधेपुरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 08449/08450 पुरी-पटना-पुरी छठ स्पेशल (भुवनेश्वर-कटक-खड़गपुर- आसनसोल-झाझा के रास्ते )- गाड़ी संख्या 08449 पुरी-पटना छठ स्पेशल आज बुधवार को पुरी से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 08450 पटना-पुरी छठ स्पेशल 16 नवंबर को पटना से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे पुरी पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।
  • गाड़ी संख्या 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल (गुवाहाटी-कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते )- गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुऱ फेस्टिवल स्पेशल 20 एवं 27 नवंबर (सोमवार) को डिब्रूगढ़ से 19.55 बजे खुलकर बुधवार को 07.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल 15, 22 तथा 29 नवंबर (बुधवार) को गोरखपुर से 15.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 03.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी 06 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।
  • गाड़ी संख्या 01107/01108 सीएसएमटी-दानापुर- सीएसएमटी सुपरफास्ट स्पेशल (भुसावल-इटारसी-जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते) – गाड़ी संख्या 01107 सीएसएमटी-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी, मुंबई से 18 एवं 25 नवंबर (शनिवार) को 11.05 बजे खुलकर रविवार को 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।  वापसी में गाड़ी संख्या 01108 दानापुर-सीएसएमटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19 तथा 26 नवंबर (रविवार) को 16.30 बजे खुलकर सोमवार को 23.15 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 13 कोच एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे।
  • गाड़ी संख्या 06059/06060 कोयम्बत्‍तुर-बरौनी-कोयम्बत्‍तुर अनारक्षित स्पेशल (काटपाडी-पेरम्बूर-विजयवाड़ा-सम्बलपुर-राउरकेला-हटिया-रांची-बोकारो-धनबाद-झाझा-किउल के रास्ते) – गाड़ी संख्या 06059 कोयम्बत्‍तुर-बरौनी अनारक्षित स्पेशल 21.11.2023 मंगलवार को कोयम्बत्‍तुर-से 11.50 बजे खुलकर गुरुवार को 13.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06060 बरौनी-कोयम्बत्‍तुर अनारक्षित स्पेशल 16.11.2023 एवं 23.11.2023 गुरुवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलकर रविवार को 02.45 बजे कोयम्बत्‍तुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 15 कोच एवं चेयरकार के 02 कोच होंगे।
  • गाड़ी संख्या 06225/06226 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल (काजीपेट- बल्लारशाह-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते) – गाड़ी संख्या 06225 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल 16.11.2023 (गुरुवार) को यशवंतपुर से 07.30 बजे खुलकर शनिवार को 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 06226 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल 22.11.2023 (बुधवार) को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे को खुलकर शुक्रवार को 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12 कोच एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।
  • गाड़ी संख्या 06227/06228 एसएमवीभी-बरौनी-एसएमवीभी स्पेशल (काटापड़ी- पेरम्बुर-नागपुर-इटारसी-जबलपुर-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते) – गाड़ी संख्या 06227 एसएमवीभी-बरौनी स्पेशल 15.11.2023 बुधवार को एसएमवीभी, बेंगलूरु से 16.35 बजे खुलकर शुक्रवार को 12.45 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06228 बरौनी-एसएमवीभी 21.11.2023 मंगलवार को बरौनी से 13.00 बजे खुलकर गुरुवार को 17.15 बजे एसएमवीभी, बेंगलूरु पहुंचेगी। इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08 कोच एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे।
  • गाड़ी संख्या 09741/09742 जयपुर-जोगबनी-जयपुर स्पेशल (आगरा फोर्ट-टुंडला- प्रयागराज-डीडीयू-पटना-बरौनी के रास्ते)- गाड़ी संख्या 09741 जयपुर-जोगबनी स्पेशल 16.11.2023 को जयपुर से 09.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.05 बजे पटना रुकते हुए 15.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09742 जोगबनी-जयपुर स्पेशल 20.11.2023 जोगबनी से 20.00 बजे खुलकर 21.11.2023 को 04.35 बजे पटना रुकते हुए 22.11.2023 को 03.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 02, शयनयान श्रेणी के 06 कोच एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे।
  • गाड़ी संख्या 04640/04639 एसवीडी कटरा-कटिहार-एसवीडी कटरा फेस्टिवल स्पेशल (लुधियाना-मुरादाबाद-गोरखपुर-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते) – गाड़ी संख्या 04640 एसवीडी कटरा-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल 15 नवंबर को श्री माता वैष्णो देवी, कटरा से 21.30 बजे खुलकर 17.11.23 को 09.00 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04639 कटिहार-एसवीडी कटरा फेस्टिवल स्पेशल 17.11.2023 को कटिहार से 11.00 बजे खुलकर 18 नवंबर को 23.00 बजे श्री माता वैष्णो देवी, कटरा पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित श्रेणी 19 कोच होंगे।
  • गाड़ी संख्या 04650/04649 अमृतसर-दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल (लुधियाना- मुरादाबाद-लखनऊ-गोरखपुर-नरकटियागंज-सीतामढ़ी के रास्ते) – गाड़ी संख्या 04650 अमृतसर-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 16 नवंबर को अमृतसर से 08.10 बजे खुलकर 17.11.23 को 13.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 04649 दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 17 नवंबर को दरभंगा से 17.00 बजे खुलकर 19.11.2023 को 01.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित श्रेणी 20 कोच होंगे।

 

नोट- यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 नंबर पर संपर्क कर गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News