आज से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, वित्त मंत्री सीतारमण करेंगी अंतरिम बजट पेश, मोदी की चार जातियों पर होंगी सबकी निगाहें

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दोनों सदनों के संबोधन के साथ आज संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। जिसके बाद गुरुवार के दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन संसद में अंतरिम बजट भी पेश करेंगी।

Rishabh Namdev
Published on -

Interim Budget Session 2024 : आज से संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र का आगाज़ भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दोनों सदनों के संबोधन के साथ होगा। आज से शुरू होने वाला यह सत्र अगले महीने की 9 तारीख़ तक चलेगा। कल यानी गुरुवार के दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन संसद में अंतरिम बजट भी पेश करेंगी।

अंतरिम बजट से पहले हुई सरकार की सर्वदलीय बैठक

आपको बता दें हर साल के अनुसार इस साल भी सरकार द्वारा अंतरिम बजट से पहले सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सरकार द्वारा विपक्ष से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने का आग्रह किया गया। हालांकि विपक्ष द्वारा इस बैठक के बाद घोषणा की गई की वह गुरुवार से शुरू होने वाले इस सत्र में बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ते कर्ज का मुद्दा उठाएंगे।

क्या होता है अंतरिम बजट?

आपको बता दें अंतरिम बजट सरकार के रेगुलर या आम बजट से काफी अलग होता है। जहां आम बजट एक तरह से सरकार का पूरे वित्त वर्ष का एक प्लान होता है, अंतरिम बजट मात्र कुछ महीने के लिए सरकार द्वारा लाया जाता है। अंतरिम बजट का इस्तेमाल सरकार द्वारा धन की उपलब्धता के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल नई सरकार बनने और आम बजट पास न होने तक किया जाता है।

क्या हैं आमजन को उम्मीदें?

जैसा कि साफ तौर स्पष्ट है कि यह अंतरिम बजट साल 2024 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले लाया जा रहा है। इसको मद्देनजर रखते हुए निश्चित तौर पर सरकार इसके जरिए जनता को लुभाने की कोशिश कर सकती है। जहां अभी तक सरकार द्वारा विभिन्न विधेयकों को पारित कर जनता के मन में सरकार के प्रति विश्वास को बरकरार रखा गया है वहीं आज का अंतरिम बजट इसी दिशा में एक ओर कदम हो सकता है।

मोदी की चार जातियों के लिए हो सकता है यह अंतरिम बजट

जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने हर भाषण में कहते हैं की उनके लिए देश में सिर्फ चार जातियां हैं किसान, गरीब, महिला और युवा, और इन्हीं चार अमृत स्तंभों पर विकसित भारत का ढांचा खड़ा हुआ है। तो कहीं ना कहीं इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कल के इस अंतरिम बजट में इन चार अमृत स्तंभों के लिए कुछ खास घोषणाएं देखने को मिल सकती हैं। हालांकि मोदी सरकार लगातार इन चारों वर्गों को लेकर न केवल योजनाएं लेकर आ रही है बल्कि इन्हें आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास भी कर रही है। ऐसे में आज आने वाला यह अंतरिम बजट निश्चित तौर पर खास होने वाला है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News