IPS Transfer 2024: पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर भारतीय पुलिस सेवा के आधिकारियों का स्थानंतरण किया गया है। 7 आईपीएस अधिकारियों को नए पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज दुष्कर्म मामले से जुड़े हड़ताल को रोकने के लिए डॉक्टरों से मुलाकात की। जिसके बाद पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग में तबादला करने का निर्णय लिया।
डॉक्टरों की मांगों को मानते हुए कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल को उनके पद से हटा दिया गया है। अब कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा होंगे। वह पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) पद पर कार्यरत थे।
इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला (Kolkata IPS Transfer)
- आईपीएस अधिकारी विनीत कुमार गोयल अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) और आईजीपी, एसटीएफ, पश्चिम बंगाल के पद पर तैनात किया गया है।
- ज्ञानवंत सिंह, निदेशक, आर्थिक अपराध निदेशालय को स्थानंतरित करने एडीजी एवं आईजीपी, आईबी पद पर नियुक्त किया गया है।
- जावेद शामीम को एडीजी एवं आईजीपी, आईबी पद से हटाकर एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) पद पर भेजा गया है।
- त्रिपुरारी अथर्व को एडीजी एवं आईजीपी, एसटीएफ को आर्थिक अपराध निदेशालय का डायरेक्टर बनाया गया है।
- अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कमिश्नर, नॉर्थ डिवीजन, कोलकाता को सर्कल ऑफिसर, ईएफआर द्वितीय बटालियन पद पर नियुक्त किया गया है।
- दीपक सरकार, डिप्टी कमिश्नर, ईस्ट, सिलीगुड़ी पीसी को नॉर्थ डिवीजन, कोलकाता का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है।
स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग में हुए 4 अधिकारियों के तबादले (Transfer News Today)
डीएमई कौसत्व को स्थानंतरित करके इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड फैमिली वेल्फेयर का निदेशक बनाया गया है। ज्वाइंट डीएचएस, आईबीटीएम एवं आईएच डॉ स्वपन सोरेन को डीएचएस इन चार्ज बनाया गया ही। डीएचएस देबाशीष हल्दर को ओएसडी, पब्लिक हेल्थ, स्वास्थ्य भवन के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड फैमिली वेल्फेयर के निदेशक पद पर कार्यरत डॉ सुपर्णा दत्ता को ओएसडी, मेडिकल एजुकेशन, स्वास्थ्य भवन पद पर भेजा गया है।