IRCTC Mata Vaishno Devi Tour Package : माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए IRCTC ने एक शानदार टूर शेड्यूल एनाउंस किया है। धार्मिक यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए ये एक अच्छा अवसर है, इसमें माँ वैष्णों के दर्शनों के साथ यात्री हरिद्वार और ऋषिकेश की भी सैर कर सकेंगे।
10 जून को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से चलेगी स्पेशल ट्रेन
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन यानि आईआरसीटीसी ने माता वैष्णो देवी विथ हरिद्वार ऋषिकेश नाम से एक टूर पैकेज बनाया है, ये टूर 8 रात 9 दिन का है। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन यात्रियों को लेकर सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से अगले महीने 10 जून को जाएगी।
ये स्टेशन रहेंगे बोर्डिंग और डीबोर्डिंग पॉइंट
टूर डिटेल के मुताबिक यात्रियों के लिए बोर्डिंग और डीबोर्डिंग पॉइंट सिकंदराबाद, काजीपेट, पेद्दापल्ली, रामगुंदम, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, वर्धा और नागपुर रेलवे स्टेशनों को बनाया है जहाँ से यात्री अपनी यात्रा शुरू और समाप्त कर सकेंगे। इस टूर के लिए पैकेज कॉस्ट 15435/- रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है।
ट्रेन में 700 सीट, जल्दी रिजर्व करा ले अपनी सीट
IRCTC के मुताबिक इस टूर में जो डेस्टिनेशन कवर होंगी उसमें आगरा, मथुरा, वृन्दावन, कटरा, हरिद्वार और ऋषिकेश शामिल हैं , यात्रियों को स्लीपर क्लास, 2AC और 3AC क्लास में यात्रा कराई जाएगी उसी हिसाब से उनका किराया लगेगा। ट्रेन में कुल 700 सीट रहेंगी जिसमें से स्लीपर क्लास की 460 सीट, 3AC की 193 और 2AC की 48 सीट होंगी , आप अपनी सुविधानुसार अपनी सीट अभी से रिजर्व करा सकते हैं।
इन प्रसिद्द स्थानों को देखने का मिलेगा मौका
- आगरा: ताजमहल।
- मथुरा: कृष्ण जन्मभूमि।
- वृंदावन: प्रेम मंदिर, बांके बिहारी मंदिर।
- कटरा : माता वैष्णो देवी मंदिर।
- हरिद्वार : मनसा देवी, हर की पौड़ी।
- ऋषिकेश-लक्ष्मण झूला, राम झूला।
Leave your worldly worries behind on a blessed #trip to some of the most venerated #temples and #landmarks of #India. Start the auspicious #journey with a visit to the #TajMahal on the Mata Vaishnodevi With Haridwar-Rishikesh #tour.
Book now on https://t.co/TqqT0RZZ5w
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 8, 2023