नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पिछले साल के मुकाबले इस साल आधार कार्ड के जरिए फ्रॉड के मामले में इजाफा हुआ है। जैसे कि आज के समय में आधार कार्ड का उपयोग जिस तरह से बहुत तेजी से बढ़ रहा है। उसे देखते हुए हर व्यक्ति को पता है कि अगर उसे सरकारी काम करना है या वित्तीय काम के लिए जाना है तो आधार की जरुरत पड़ेगी। इसी के चलते दूसरे के आधार को यूज करने के मामलों में भी इजाफा देखा गया है।
यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 27 मई 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर
#UpdateMobileInAadhaar
You can check the #Aadhaar Authentication #History of up to 50 authentications in the past 6 months. The exact date and time of Authentication are mentioned in the results, which can help you notice if there’s an unintended authentication entry. pic.twitter.com/BdjwjVqmj9— Aadhaar (@UIDAI) May 23, 2022
कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां साइबर अपराध आधार कार्ड का डाटा चोरी करके आधार कार्ड का नंबर इस्तमाल करके फ्रॉड गतिविधि कर रहे हैं। फ्रॉड करने वाले आपके आधार से लोन ले रहे हैं। इसलिए आपको समय समय पर अपने आधार कार्ड के हिस्ट्री चेक करना बहुत जरुरी है। हिस्ट्री चेक करने से आपको यह पता चल जाएगा कि आपका आधार कार्ड कहां कहां इस्तमाल हो रहा है।
यह भी पढ़ें – 21 वर्षीय अभिनेत्री बिदिशा का शव मिला पंखे पर लटकते हुए, पुलिस कर रही जांच
यूआईडीएआई (UIDAI) आधार जारी करने वाली संस्था यह सुविधा आपको दे रही है, कि आप अपने आधार की जांच समय-समय पर कर सकें। इस मामले पर उन्होंने यह जानकारी ट्वीट कर सार्वजनिक की है। अपने ट्वीट में UIDAI ने बताया कि कोई भी पिछले 6 महीने के हिस्ट्री हो 50,000 तक के अधिकार आधार के इस्तेमाल के हिस्ट्री को चेक कर सकता है। आपके आधार कार्ड को कब इस्तेमाल किया गया है इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी। लिहाजा आप घर बैठे अपने आधार कार्ड के हिस्ट्री चेक कर सकते हैं और फ्रॉड से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें – उम्र छोटी हौसले बढ़े, 2 साल 11 माह के बच्चे ने बनाया रिकॉर्ड
- आधार हिस्ट्री जांचने के लिए सबसे पहले UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आप होम पेज पर माय आधार का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
- उसके बाद आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करेंगे।
- जिसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है फिर आप कैप्चा भी भरें।
- इसके बाद ओटीपी ऑथेंटिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करना है।
यह भी पढ़ें – उम्र छोटी हौसले बढ़े, 2 साल 11 माह के बच्चे ने बनाया रिकॉर्ड
- इसके बाद आप अपने रजिस्टर मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त करेंगे।
- इस ओटीपी को दर्ज करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी।
- जहां पर आपका आधार कार्ड कहाँ कहाँ इस्तेमाल हुआ है, इसकी पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।
- अगर आप इसको डाउनलोड करना चाहते हैं, तो वह भी करके अपने डेक्सटॉप या लैपटॉप पर सेव रख सकते हैं और
- चाहे तो इसका प्रिंट ले सकते हैं।
- इससे आप खुद को फ्रॉड से सुरक्षित रख सकते हैं।