Wedding in Tajmahal : विदेशी दंपत्ति ने ताजमहल में लिए 7 फेरे, 7 जन्मों का साथ मांगा

Wedding in Tajmahal : भारत में शादी को सात जन्मों का बंधन कहा जाता है। ये विचार एक विदेश दंपत्ति को इतना भाया कि उसने यहां आकर दोबारा शादी की। खास बात ये कि उन्होने प्रेम के प्रतीक ताजमहल में हिंदू पद्धति से सात फेरे लिए और दुआ मांगी कि अब उनका साथ सात जन्मों के लिए रहे।

ये कहानी है इटली निवासी माउरो की जिनकी उम्र 70 साल है। उनकी पत्नी स्टेफनिया 65 साल ही हैं और इन्होने 40 साल पहले एक दूसरे से शादी की थी। ये अपनी शादी की 40वीं सालगिरह भारतीय परंपरा से मनाने की इच्छा लेकर 28 नवंबर को भारत आए। इन्होने अपनी ये इच्छा अपने टूर ऑपरेटर को बताई और फिर ताजमहल के पास एक रिज़ॉर्ट में इनकी शादी की तैयारियां की गई। ये शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज से हुई, यहां ढोल की थाप और शहनाई की धुन थी और दूल्हा दुल्हन भारतीय परिधानों में सजे थे।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।