नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। जम्मू-कश्मीर (Jammu & kashmir) के शोपियां जिले के जैनापोरा इलाके के बाबापोरा स्थित सीआरपीएफ बंकर पर शनिवार शाम को आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस संबंध में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
यह भी पढ़े…Potato for face: सिर्फ आहार को ही नहीं चेहरे को भी बेहतर बनाता है आलू

पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम शोपियां में जैनापोरा के बाबापोरा स्थित सीआरपीएफ बंकर पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकियों की धरपकड़ करने के लिए इलाके की घेराबंदी कर ली है। इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़े…Redmi 10 जल्द भारत में होगा लॉन्च, होगी 6000mah की बैटरी, Flipkart पर मिलेंगे कई ऑफर
ज्ञातव्य है कि इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को पुलवामा (Pulwama) में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया था, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी थी कि आतंकी संगठन लश्कर (Lashkar-e-Taiba) से जुड़े 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही पुलिस ने यह भी बताया था कि शुरुआती जांच से पता चला है कि सभी आतंकी लॉजिस्टिक, आश्रय प्रदान करने और युवाओं को हाइब्रिड आतंकवादियों के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित करने का काम किया करते थे।