Jio Down: रिलायंस जियो की Calling और SMS सेवाएं 3 घंटे रही बाधित, यूजर्स ने किया हैशटेग का उपयोग
Jio Down : भारत की सबसे फास्ट टेलीकॉम कंपनी है। जिसकी करोड़ों की संख्या में यूजर्स है लेकिन आज सुबह से ही जियो भारत में आउटेज का सामना रहा है। जिसके कारण यूजर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, सुबह से ही यूजर्स मैसेज नहीं भेज पा रहे, कॉल नहीं कर पा रहे हैं लेकिन मोबाइल डाटा की सेवाएं सही से काम कर रहा है।
सेवाएं 3 घंटे के रही बाधित
हालांकि, कुछ यूजर्स को भारत में आउटेज का सामना कर रहा है। लोगों ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। यूजर्स सुबह से ही कॉल या मैसेज नहीं कर पा रहे हैं। इससे काफी लोगों का काम भी प्रभावित हो रहा है। बता दें भारत में जियो की सेवाएं 3 घंटे के बाधित रही।
संबंधित खबरें -
It's not just you!
Jio is currently down for many and users are unable to make or receive calls. Switch to WhatsApp calling or some other alternative for now.#JioDown #JioOutage https://t.co/qWngqsxWJ8— Chetan Nayak (@chet_code) November 29, 2022
JioDown, JioOutage हैशटेग का उपयोग
आउटेज डिटेक्शन वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, महानगर मुंबई, दिल्ली और कोलकाता सहित सभी प्रमुख शहरों में Jio आउटेज प्रभावित रही। जिसके लिए सोशल मीडिया पर यूजर्स ने JioDown, JioOutage जैसे हैशटेग का इस्तेमाल किया।
Jio ने नहीं दिया आधिकारिक बयान
फिलहाल, जियो कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, इससे पहले भी भारत में जियो के यूजर्स इसी साल अक्टूबर, जून और फरवरी में इस तरह की समस्या से जुझ चुके हैं।