Karnataka Election Voting: आज उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे मतदाता, कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू

Karnataka Election Voting

Karnataka Election Voting Start: कर्नाटक में पिछले 1 महीने से चल रहे चुनाव प्रचार के बाद आज 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है, जो 6 बजे तक चलेगी। यहां 224 विधानसभा सीटों पर भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस के बीच मुकाबला होगा जिसके नतीजे 13 मई को आएंगे। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से कराई जा सके इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

Karnataka Election Voting के केंद्र

कर्नाटक में 58,445 मतदान केंद्र है। जिनमें 5 करोड़ 31 लाख 33 हजार 54 मतदान अपने मतदान का इस्तेमाल कर राज्य की सत्ता का भविष्य तय करेंगे। वोट डालने वालों में 2,67,28,053 पुरुष, 2,64,00,074 महिला, 11,71,558 युवा और 4927 अन्य मतदाता हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 5,71,281 और 12,15,920 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के है। ये सभी मिलकर मैदान में उतरे 2615 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। उम्मीदवारों में 2430 पुरुष, 180 महिलाएं और एक अन्य उम्मीदवार शामिल है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।