नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पीएम नरेंद्र मोदी के वन्यजीवों की रक्षा के लिए किये जा रहे प्रयासों की तारीफ केविन पीटरसन (kevin pietersen ) ने की है। इंग्लैण्ड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने ट्वीट कर पीएम मोदी और वन्यजीवों की रक्षा करने वाली फ़ोर्स की तारीफ की है।
दरअसल केविन पीटरसन वन्य जीवों खासकर गैंडे (Rhino) से कितना प्यार करते हैं ये उनके ट्विटर पर गैंडे के साथ लगी उनकी कवर फोटो बताती है। केविन पीटरसन भारत में वन्यजीवों के अवैध शिकार को रोकने और उनके जीवन के रक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद हो गए हैं।
ये भी पढ़ें – China population: अब जनसंख्या न बढ़ने से चीन चिंतित, भुगतना पड़ सकते हैं घातक परिणाम!
ऑर्गेनाइजर वीकली के एक ट्वीट को शेयर करते हुए केविन पीटरसन ने लिखा कि पीएम मोदी और भारत में वन्यजीवों की रक्षा करने वाले सभी महिला और पुरुष जो अपने जीवन की परवाह किये बिना ये काम करते हैं उन्हें मेरा सलाम। मैं उनमें से बहुत से लोगों से मिला हूँ और उनका सम्मान करता हैं।
ये भी पढ़ें – GOA Election : AAP ने अमित पालेकर को बनाया CM का चेहरा
यहाँ बता दें कि ऑर्गेनाइजर वीकली की पोस्ट के मुताबिक भारत में 2021 में केवल एक गैंडे का शिकार हुआ है। केविन पीटरसन इसी बात से प्रभावित हैं कि भारत में अब गैंडे का शिकार लगभग ख़त्म हो गया है।
https://twitter.com/KP24/status/1483652917882204161
https://twitter.com/KP24/status/1483660453062619137