पटना डेस्क रिपोर्ट। बीजेपी महिला विधायक के बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी ने तूल पकड़ लिया है। इसे लेकर जहां विपक्ष मुख्यमंत्री पर निशाना साध रहा है वहीं लालू प्रसाद यादव की बेटी ने इस पर ट्वीट के माध्यम से सीएम पर वार किया है।
रंगीन मिजाजी के चर्चे सरेआम हैं
इस उम्र में भी चच्चा बदनाम है..— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 3, 2021
बिहार में शीतकालीन सत्र शुरू होना है जिसके लिए सोमवार को एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। कहा जा रहा है कि इसी बैठक में बीजेपी की विधायक निक्की हेंब्रम ने बेरोजगारों को वैकल्पिक रोजगार देने के मुद्दे पर बात करनी चाहिए तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कह दिया कि “आप इतनी सुंदर हैं लेकिन आपको नहीं पता कि आदिवासियों के लिए हमने क्या-क्या किया है और आपका विचार उल्टा है।” कटोरिया से विधायक निक्की पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि वे अपने क्षेत्र में जाती ही नहीं है। हालांकि निक्की ने इस आरोप को सिरे से गलत बताया और कहा कि सीएम की इस टिप्पणी से उनके सम्मान को ठेस पहुंची है और मुख्यमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह वास्तव में क्या कहना चाहते थे। निक्की ने यह भी कहा कि उन्होंने पार्टी फोरम पर अपनी बात पहुंचा दी है और पार्टी आलाकमान क्या करता है इसका उन्हें इंतजार है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने NDA विधायक दल की बैठक में आदिवासी समाज की भाजपा महिला विधायक के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। इससे माननीय विधायक आहत है।
क्या मुख्यमंत्री पद पर बैठे एक बुजुर्ग एवं अनुभवी नेता @NitishKumar को ऐसी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करना चाहिए? pic.twitter.com/AWVf5qhlgR
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 3, 2021
लेकिन इस मुद्दे पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ज्यादा मुखर हो गई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि “महिलाओं की सुंदरता ही निहारता रह गया। 3 नंबरी पार्टी का मुखिया बिहार को फिसड्डी राज्य का दर्जा जो दिला दिया।” आगे एक और ट्वीट करते हुए रोहिणी ने लिखा “रंगीन मिजाजी के चर्चे सरेआम है’ इस उम्र में भी चच्चा बदनाम है।” जिस तरह से इस मुद्दे ने तूल पकड़ा है उससे यह जल्द शांत होता नहीं दिखाई दे रहा और नीतीश कुमार के विरोधी लोग इसे अब जोर-शोर के साथ प्रचारित करने में लगे हैं।