डेस्क रिपोर्ट। फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर लगातार बयानों का दौर जारी है, अब इस बिहार में विपक्ष समेत एनडीए गठबंधन के नेता जीतन राम मांझी भी इसके विरोध में उतर आए है। मांझी ने तो इस फ़िल्म को ही आतंकवादियों की गहरी साजिश करार दिया है।
यह भी पढ़ें…. Government Job 2022 : ₹16000 से 48000 प्रति माह में मिल रहे है इस सरकारी नौकरी में, 30 मार्च से पहले करें अप्लाई
जीतन राम मांझी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है। ‘द कश्मीरी फाइल्स’ आतंकवादियों की एक गहरी साजिश हो सकती है। जिसे दिखाकर आतंकी संगठन कश्मीरी ब्राह्मण में खौफ एवं डर का माहौल बना रहे हैं। ताकि डर से कश्मीरी ब्राह्मण पुन: कश्मीर न जा पाए।
वही जीतन राम मांझी ने फिल्म के यूनिट सदस्यों को आतंकवादियों से कनेक्शन होने की भी बात कह दी। मांझी ने आगे लिखा कि- फिल्म द कश्मीरी फाइल्स के यूनिट सदस्यों के आतंकी कनेक्शन की जांच होनी चाहिए। और साथ ही नीचे फिल्म अभिनेता अनुपम खेर का नाम भी मेंशन कर दिया है।’ इस ट्वीट के बाद के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है, एक तरफ जहा एनडीए सरकार बिहार में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर चुकी है। वहीं दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन के नेता जीतन राम मांझी इस फिल्म को आतंकवादियों की गहरी साजिश करार दे रहे हैं। फिलहाल फिल्म को बीजेपी शासित ज्यादातर राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है।
“द कश्मीर फाइल्स”आतंकवादियों की एक गहरी साजिश भी हो सकती है,जिसे दिखाकर आतंकी संगठन कश्मीरी ब्राम्हण मे खौफ एवं डर का माहौल बना रहें हैं ताकि डर से कश्मीरी ब्राम्हण पुनः कश्मीर ना जा पाएं।
“द कश्मीर फाइल्स”फिल्म यूनिट सदस्यों के आतंकी कनेक्शन की जांच होनी चाहिए।
.@AnupamPKher— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) March 18, 2022