लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 18 उम्मीदवारों की लिस्ट

Published on -
Lok-Sabha-elections--List-of-18-candidates-released-by-Congress

नई दिल्ली।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने 18 और प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। अपनी तीसरी लिस्ट में कांग्रेस ने असम की पांच, मेघालय की दो, नगालैंड और सिक्किम की एक-एक, तेलंगाना की आठ और यूपी की एक सीट पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। असम के सिलचर से सांसद और महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव को यहां से दोबारा टिकट दिया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज उत्तरप्रदेश के बाराबंकी से मैदान में होंगे। वहीं, मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मुकुल संगमा को तुरा से और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव को कालियाबोर से प्रत्याशी बनाया गया है। दोनों अपनी-अपनी सीट से वर्तमान में सांसद हैं। 

असम के करीमगंज (सुरक्षित) से स्वरूप दास को जबकि राज्य की जोरहट सीट से सुशांत बोरगोहेन को टिकट दिया गया है।केएल चिश्ती को नगालैंड और भरत बसनेट को सिक्किम से प्रत्याशी बनाया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विंसेट एच पाला को शिलांग से प्रत्याशी बनाया गया है जबकि पवन सिंह घटोवार असम के डिब्रूगढ़ से ताल ठोकेंगे। तेलंगाना की बात करें तो रमेश राठौड़ (दिलाबाद), ए चंद्रशेखर (पेडापल्ली), पोन्नम प्रभाकर (करीमनगर), के मदन मोहन राव (जहीराबाद), गली अनिल कुमार (मेडक), ए रेवंथ रेड्डी (मलकाजगिरी), कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी (चेवेला) जबकि पोरिका बलराम नायक महमूदाबाद से प्रत्याशी बनाया गया है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News