नीतीश के इस्तीफे के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे “हमें अंदेशा था”, जयराम रमेश ने की नीतीश की गिरगिट से तुलना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अचानक दिए गए इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद अब देश में एक बार फिर पक्ष-विपक्ष में राजनितिक बयान तेज होते हुए नजर आ रहे है।

Rishabh Namdev
Published on -

Congress On Nitish Kumar Resign: नीतीश कुमार के इस्तीफा के बाद कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें नीतीश कुमार के जाने का अंदेशा था। हालांकि उन्होंने बाद में यह भी कहा की राजनीति में आया राम गया राम होता रहता है।

वहीं दूसरी ओर जयराम रमेश ने इस पूरे वाक्य को राजनीतिक ड्रामा  बताया है। उन्होंने नीतीश कुमार की तुलना गिरगिट से करते हुए कहा कि “बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं”। नीतीश के इस्तीफा को जयराम ने विश्वास खाट बताते हुए कहा कि “इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ़ नहीं करेगी”।

जयराम ने इस पूरे वाक्य को भारत जोड़ो यात्रा का डर बताते हुए पीएम और बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिलकुल साफ़ है की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से प्रधानमंत्री और भाजपा घबराए हुए हैं और उससे ध्यान हटाने के लिए यह राजनीतिक ड्रामा रचा गया है।

क्या हो सकता है आगे?

इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब सबकी नज़रें इस बात पर है कि आखिरकार बिहार में अब राजनीति किस ओर करवट लेगी। जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं और साथ ही सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News