VIDEO: मंच पर भाषण के दौरान हार्दिक पटेल को पड़ा थप्पड़

Published on -
man-slapped-hardik-patel-dunring-speech-of-election-rally-in-gujrat

नई दिल्ली| बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंकने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हार्दिक पटेल को चुनावी सभा के दौरान थप्पड़ मारा गया है| गुजरात के सुरेन्द्र नगर में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल रैली कर रहे थे।इस दौरान एक शख्स ने मंच पर पहुंचकर हार्दिक पटेल को थप्पड़ मार दिया| बताया जा रहा है कि यह घटना सुरेंद्र नगर के बढवान में हुई| यहां पर मौजूद लोगों ने चाटा मारने वाले शख्स की बुरी तरह पिटाई की. पुलिस ने उसे बड़ी मुश्किल से बचाया|

बता दें कि रैली सुरेन्द्र नगर के बलदाणा गांव में हार्दिक पटेल की चुनावी रैली चल रही थी। जिस वक्त वो मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे उसी वक्त एक शख्स मंच पर आया और उसने हार्दिक को थप्पड़ मार दिया। हार्दिक ने इसका विरोध भी किया और फिर उस शख्स को वहां से हटा दिया गया। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि थप्पड़ मारने वाला शख्सा कौन था और उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है। बताया जा रहा है कि हार्दिक ने उस शख्स पर किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है। 

हार्दिक पटेल गुजरात में पटीदार आंदोलन के बड़े युवा नेता हैं और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे| इससे पहले गुरुवार को बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव पर एक शख्स ने जूता फेंका था. इस दौरान जीवीएल दिल्ली के बीजेपी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे| इस तरह की घटनाओं से नेताओं के मन में डर बैठ गया है क्यूंकि चुनावी सभाओं में ऐसे दृश्य अक्सर सामने आते हैं| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News