Manoj Muntashir on Bajrang Dal Ban : ऐलान उसका देखिए कि वह मज़े में है या तो वह फ़कीर है या नशे में है…
हिंदूवादी संगठन हों या हिंदुत्व की विचारधारा अंदर समेटे लोग, सभी कांग्रेस के बजरंग दल पर बैन लगाने की घोषणा को लेकर इस शायर जैसा ही महसूस कर रहे हैं। इन सभी का मानना है कि इस तरह की घोषणा कर और बजरंग दल की पीएफआई जैसे समूह से तुलना कर कांग्रेस ने अपना हिंदू विरोधी चरित्र एक बार फिर प्रदर्शित कर दिया है।
जिस दिन से कर्नाटक कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही गई है उस दिन से ही अलग-अलग क्षेत्र के लोगों द्वारा इस पर प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं। मशहूर लेखक और कवि मनोज मुंतशिर शुक्ला ने भी आज ट्वीट कर बजरंग दल के बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
त्रासदी देखिए, त्रेता में श्री राम को जन्मभूमि छोड़ के वनवास लेना पड़ा, कलियुग में बजरंगबली को उनकी जन्मभूमि से निर्वासित करने की तैयारी हो रही है.
बजरंग दल पर बैन लगाना, अप्रत्यक्ष रूप से हनुमान जी का नाम लेने वालों पर बैन लगाना है.
कर्नाटक के सम्मानित वोटरों को सिर्फ़ दो…
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) May 8, 2023
मुंतशिर ने ट्वीट कर लिखा कहा कि “जिस तरह त्रेता युग में भगवान राम को वनवास जाना पड़ा उसी तरह कलयुग में बजरंगबली को भी उनके जन्म भूमि से निर्वासित करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा बजरंग दल पर बैन लगाना कहीं ना कहीं हनुमान का नाम लेने वालों पर बैन लगाना है। अब यह तय कर्नाटक के वोटरों को करना है कि वह अधर्म के साथ है या बजरंगबली के साथ हैं।”