नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। तेजी से फ़ैल रहे मंकीपॉक्स (Monkeypox) वायरस के मामलों को लेकर सतर्क केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज मंगलवार को राज्यों के लिए गाइडलाइन (Monkeypox Guidelines) जारी की है। गाइडलाइन के मुताबिक मंकीपॉक्स के मरीज की निगरानी 21 दिन की जाएगी। संक्रमित व्यक्ति का सेम्पल पुणे लैब भेजा जायेगा।
हालाँकि भारत में अभी मंकीपॉक्स का एक भी मामला सामने नहीं आया है लेकिन सरकार अभी से सतर्कता बरत रही है जिससे यदि कोई संक्रमित मरीज पता चलता है तो उसे तुरंत निगरानी में लेकर उसका इलाज किया जा सके। गाइडलाइन के अनुसार 21 दिन की शुरुआत उस दिन से मानी जाएगी जिस दिन मरीज किसी दूसरे मरीज या उसकी किसी वस्तु से संपर्क में आया होगा।
ये भी पढ़ें – MP : शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, रोडमैप तैयार कर किया जाएगा लागू, आंगनबाड़ियों के लिए निर्देश
गाइडलाइन में कहा गया है कि यदि कोई संक्रमित मरीज भारत में कहीं भी मिलता है तो उसका सेम्पल जाँच के लिए पुणे स्थित नेशनल वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट में भेजा जायेगा। इससे पहले ICMR भी कह चुका है कि भारत मंकीपॉक्स जैसे किसी भी खतरे से निपटने की क्षमता रखता है।
ये भी पढ़ें – PM Modi का किसानों को तोहफा, 10 करोड़ को भेजी गई 21 हजार करोड़ की राशि, बोले CM शिवराज- अद्भुत नेतृत्व क्षमता के धनी है प्रधानमंत्री
आपको बता दें कि अब तक दुनिया के 24 देशों में मंकीपॉक्स फ़ैल चुका है। इसके सबसे ज्यादा शिकार बच्चे हो रहे हैं। अब तक सामने आए मंकीपॉक्स के मामलों की संख्या 400 तक पहुँच गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आने वाले समय में संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।
ये भी पढ़ें – अजय देवगन, अक्षय कुमार, शाहरुख़ खान के पोस्टर्स पर जनता ने पोती कालिख, जानें वजह
𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞 𝐨𝐧 𝐌𝐨𝐧𝐤𝐞𝐲𝐩𝐨𝐱
➡️Union Health Ministry issues Guidelines to States/UTs on Management of Monkeypox Disease
For more information: https://t.co/Z3pLanF37chttps://t.co/zIvxJrvI9a @PMOIndia @mansukhmandviya @ianuragthakur @mansukhmandviya
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) May 31, 2022