More than 50 snakes came out of the house : अगर हमारे घर में एक सांप आ जाए तो क्या हालत होती है। सांप का नाम सुनकर ही लोग डर जाते हैं..ऐसे में घर पर सांप निकल आए तो घिग्घी बंध जाना स्वाभाविक है। सोचिए ऐसे में अगर किसी के घर एक नहीं, दो नहीं, दस बीस भी नहीं बल्कि 50 से ज्यादा सांप निकले तो घरवालों का क्या हाल होगा।
मामला बिहार में रोहतास जिले का है। यहां अगरेड़ खुर्द गांव में एक घर से अचानक सांपों के निकलने का सिलसिला शुरु हुआ। बुधवार को कृपा नारायण पांडेय के दो मंजिला मकान में कई सांपों को देखा गया और फिर वहां भीड़ जुट गई। इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर कई सांपों को मार भी डाला। लेकिन सांप निकलने का सिलसिला थमा नहीं तो फिर गांववालों ने प्रशासन और वन विभाग को इसकी सूचना दी। इसके बाद गुरुवार को जिले के तीनों अनुमंडल से वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने करीब 30 सांपों को पकड़ा। स्नेक सेवर अमर गुप्ता ने घर की फर्श और दीवारों को तोड़कर सापों को बाहर निकाला।
ये मकान 1955 काबना हुआ है और यहां कृपा नारायण पांडेय अपने परिवार के साथ सालों से रह रहे हैं। लेकिन इस तरह की खौफनाक घटना के बाद अब सभी घरवाले डरे हुए हैं। इस मकान से 50 से 60 सांपों को निकाला गया। इस घटना के बाद पूरे गांव में भय का माहौल है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि अचानक इतने सारे सांप घर में एक साथ कैसे आ गए। इतनी संख्या में सापों को देखकर वन विभाग की टीम के होश भी उड़ गए। वन विभाग ने कहा है कि पकड़े गए सांपों को जंगल में छोड़ा जाएगा।
रोहतास में सांपों का घर! एक पुराने मकान से 50 से अधिक विषैले सांप मिले हैं… ग्रामीणों ने 25 से अधिक सांपों को मार दिया. वन विभाग की रेस्क्यू टीम एवं स्नेक सेवर को लगाया गया. सूर्यपुरा थाना के अगरेड़ खुर्द गांव का मामला है. pic.twitter.com/d7i3xZS3dm
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) July 7, 2023