अंतरिक्ष में होने वाली है रहस्यमई घटना, 5 ग्रह होंगे एक सीध में और आप देख सकेंगे नग्न आंखों से

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। जून माह में अंतरिक्ष में होने वाली है एक दुर्लभ घटना, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब पांच ग्रहो की स्थिति एक सीध मे होगी। जी हां बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि दिन के आकाश मे एक साथ एक सीध मे दिखाई देंगे। खास बात तो यह है कि इस घटना को हम अपनी आंखो से भी देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Mandi bhav: 5 जून 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

कब दिखाई देंगे ये 5 ग्रह एक सीध में
जून माह में सूर्य उगने के कुछ समय पहले दक्षिण दिशा मे देख सकेंगे। 24 जून की सुबह इन पांच ग्रहो की स्थिति देखने योग्य एवं अति मनमोहक होगी।

यह पांच ग्रह एक सीध मे कितनी देर नजर आऐंगे
बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति, एवं शनि लगभग एक घंटे तक दृश्य बना रहेगा। जब बुध ग्रह क्षितिज से उपर आ जाएगा तब सूर्य की किरण इस घटना को छुपा लेंगी।

यह भी पढ़ें- Astrology: कलाई की इन रेखाओं में छुपा है आपकी उम्र का राज, साथ ही जाने अमीर होने का सीक्रेट

इस घटना को आप कैसे देख सकेंगे
इस घटना को आप सीधे अपनी नग्न आंखो से देख पाऐंगे, लेकिन बुध ग्रह अधिक छोटा होने के कारण आपको शायद न दिख पाए। लेकिन जब बुध ग्रह उपर की ओर बढ़ेगा तब इसे देखा जा सकेगा। इस पूरी घटना को आप दूरबीन की सहायता से आसानी से देख सकते हैं।

ग्रहो की यह घटना अपने आप मे बहुत महत्वपूर्ण है। इन रेखीय क्रम में चंद्रमा, शुक्र एवं मंगल के बीच मे स्थित होगा, जो प्राक्सी के रूप में काम करेगा। इस समय पांचो ग्रह पूरे आकाश में दूर दूर तक फैले होंगे, क्योंकि इन ग्रहो के बीच की दूरी में काफी अंतर होगा।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News