Gaganyaan Mission : गगनयान के 4 एस्ट्रोनॉट्स के नामों का हुआ ऐलान, 40 साल बाद 4 भारतीय वैज्ञानिक करेंगे अंतरिक्ष की यात्रा, PM मोदी ने किया संवाद

Gaganyaan Mission : आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए, जिसमें उन्होंने अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जानकारी के अनुसार इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र पहुंचकर वैज्ञानिकों के साथ महत्वपूर्ण संवाद किया।

Gaganyaan Mission : भारत अपनी पहचान अंतरिक्ष कार्यक्रमों में लगातार बनाता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुवनंतपुरम के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने वैज्ञानिकों के साथ महत्वपूर्ण संवाद किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पीएसएलवी एकीकरण सुविधा सहित अंतरिक्ष बुनियादी ढांचा परियोजनाओं उद्घाटन किया।

इसमें श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में पीएसएलवी एकीकरण सुविधा सहित अंतरिक्ष बुनियादी ढांचा परियोजना, इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में नई सेमी-क्रायोजेनिक्स एकीकृत इंजन और स्टेज परीक्षण सुविधा, और विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में ट्राइसोनिक पवन सुरंग का उद्घाटन शामिल है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने गगनयान मिशन के नामित अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला को एस्ट्रोनॉट विंग सौंपे।

Continue Reading

About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।