अमृतसर, डेस्क रिपोर्ट। पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टिन अमरिंदर सिंह और वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच बढ़ती अंतरकलह के बाद बिगड़े समीकरणों के बीच मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू के एक ट्वीट ने सियासी माहौल को गरमा दिया है। दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की तारीफ में कसीदे पढता हुआ एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के बाद चर्चा चल पड़ी है कि नवजोत सिंह सिद्धू विधनसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका दे सकते हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया – सिद्दू ने लिखा – हमारी विपक्ष आम आदमी पार्टी ने हमेशा मेरे काम और विजन को पहचाना है। चाहे 2017 से पहले की बेअदबी, ड्रग्स, किसान मुद्दे, भ्रष्टाचर और बिजली संकट के मुद्दे हो, जो मैंने पंजाब के लोगों के लिए उठाये या फिर आज जब मैं पंजाब मॉडल पेश कर रहा हूँ। ये साफ है कि वे जानते हैं कि कौन वास्तव में पंजाब के लिए लड़ रहा है।
ये भी पढ़ें – ममता को लगने वाला है बड़ा झटका! जल्द इस्तीफा दे सकते है वित्त मंत्री, अटकलें तेज
Our opposition AAP has always recognised my vision & work for Punjab. Be it Before 2017- Beadbi, Drugs, Farmers Issues, Corruption & Power Crisis faced by People of Punjab raised by me or today as I present “Punjab Model” It is clear they know – who is really fighting for Punjab. https://t.co/6AmEYhSP67 pic.twitter.com/7udIIGkq1l
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) July 13, 2021
नवजोत सिंह सिद्धू के इस ट्वीट के बाद नई पंजाब तक सियासी पारा गरमा गया है। लोग कयास लगा रहे हैं नवजोत सिंह सिद्धू पँचब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देकर आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान तो पहले ही सिद्धू को खुला आमंत्रण दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें – डॉ नरोत्तम मिश्रा की सलाह , “अब तो सोनिया गांधी दिग्विजय सिंह की हकीकत समझें”
आम आदमी पार्टी की तारीफ के ट्वीट के बाद नवजोत सिंह सिद्दू ने एक और ट्वीट किया – हमारा विपक्ष मुझसे और अन्य निष्ठावान कोंग्रेसियों से कह रहा है कि तुम अगर आप (AAP) में आयोगे तो कोई बात नहीं … तुम अगर काँग्रेस में रहोगे तो मुश्किल होगी।
Our Opposition singing about me and other loyal Congressmen :-
तुम अगर आप (AAP) में आयोगे तो कोई बात नहीं … तुम अगर काँग्रेस में रहोगे तो मुश्किल होगी I— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) July 13, 2021
बहरहाल भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में रहकर बड़े पद प्राप्त कर लेने वाले नवजोत सिंह सिद्धू का अगला दांव क्या होगा ये तो वे ही जानें लेकिन इतना तय है कि आने समय कैप्टिन अमरिंदर सिंह के लिए आसान नहीं है , सिद्दू थक हारकर चुप बैठने वालों में से नहीं है।