प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने आवास पर एक नए सदस्य का जोरदार स्वागत किया है। दरअसल उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक वीडियो साझा कर दी है। वहीं इस नए सदस्य के आने से प्रधानमंत्री आवास का माहौल और भी सुखद हो गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री ने इस वीडियो के जरिए नए सदस्य के प्रति अपनी गहरी भावनाएं और स्नेह प्रकट किया है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर एक नवजात बछड़े का स्वागत किया है। जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए भावुक संदेश लिखा, “हमारे शास्त्रों में कहा गया है – ‘गाव: सर्वसुख प्रदा:’।” यह बछड़ा प्रधानमंत्री के आवास पर ही जन्मा है और इसकी विशेषता यह है कि इसके माथे पर अद्वितीय निशान है, जो देखने में रोशनी की किरण जैसा प्रतीत होता है। इस खासियत को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने बछड़े का नाम ‘दीपज्योति’ रखने का निर्णय लिया।
हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:’।
लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है।
इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’… pic.twitter.com/NhAJ4DDq8K
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने साझा किया वीडियो
वहीं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा साझा किए गए वीडियो में उनका इस नवजात बछड़े के प्रति लगाव साफ झलकता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल बछड़े के जन्म के बाद से ही प्रधानमंत्री उसकी देखभाल में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक वीडियो में मोदी बछड़े को प्यार से सहलाते हुए और उसके माथे पर मौजूद अद्वितीय प्रकाशमान चिह्न को दिखाते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि उन्होंने बछड़े का नाम ‘दीपज्योति’ रखने का कारण बताते हुए कहा कि उसके माथे पर दिखाई देने वाला यह चिह्न ही इसका प्रमुख कारण है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उनके आवास पर गायों की देखभाल की जाती है और ‘दीपज्योति’ अब इस परिवार का अहम सदस्य बन चुका है।