निर्भया केस- राष्ट्रपति ने खारिज की दया याचिका

दिल्ली।

निर्भया के दोषी पवन की दया याचिका बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दी है। इसके साथ ही चारों दोषियों के पास सभी कानूनी विकल्प खत्म हो गए हैं और उनका फांसी पर चढ़ना अब तय हो गया है। पवन की दया याचिका खारिज होने और दोषियों के पास कोई विकल्प न बचने के बाद अब तिहाड़ जेल प्रशासन पटियाला हाउस कोर्ट में नए डेथ वारंट जारी करने की अपील करेगा। हालांकि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार दया याचिका खारिज होने के बाद दोषी को 14 दिन का नोटिस मिलेग, मतलब साफ है कि 14 दिन के बाद ही दोषियों को फांसी मिल सकती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News