अब इस राज्य ने किया डीजल पेट्रोल में वैट कम करने का ऐलान

Published on -

शिमला डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के फैसले के बाद अब राज्यों में भी वैट की कमी का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। असम से इसकी शुरुआत हो गयी है।हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके जल्द ऐसा करने की बात कही है।

टी-20 वर्ल्ड कप के बीच BCCI का बड़ा ऐलान, राहुल द्रविड़ बने भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच

केंद्र सरकार द्वारा डीजल पर 10 रू और पेट्रोल पर 5 रू एक्साइज ड्यूटी कम करने की घोषणा शुक्रवार से मूर्त रूप लेगी। इसके साथ ही केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यों से वैट में कमी करने का आग्रह किया था। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा ने डीजल और पेट्रोल पर 7 रू प्रति लीटर वैट कम करने का एलान किया है।यह एलान तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। साथ ही थोड़ी देर पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया है और कहा है कि जल्द ही इस बारे में हिमाचल प्रदेश सरकार अधिसूचना जारी करेगी। एमपी ब्रेकिंग न्यूज ने सबसे पहले इस बात की संभावना जताई थी कि अब राज्यों में भी इस बात का सिलसिला शुरू हो जाएगा कि वैट में कमी की जाए।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News