Voter Id : वोट देने के लिए वोटर आईडी सबसे ज्यादा अहम डॉक्यूमेंट में से एक है। लेकिन अब तक वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए कलेक्ट्रेट और तहसील दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा क्योंकि आप अब घर बैठे ही अपना वोटर आईडी कार्ड मंगवा सकते हैं।
जी हां, आपके पास वोटर आईडी कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिए घर पहुंच जाएगा। पहले इसकी जिम्मेदारी बीएलओ की हुआ करती थी लेकिन अब चुनाव आयोग ने इसकी जिम्मेदारी डाक विभाग को सौंप की है। अब स्पीड पोस्ट के जरिए प्रदेश के सभी जिलों में कार्ड अप्रैल महीने तक पहुंचाए जाएंगे।
इसके लिए कोई भी रूपये देने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसका पूरा खर्च भारत निर्वाचन आयोग उठाएगा। इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में अप्लाई कर सकते हैं। जैसे ही आपके वोटर आईडी कार्ड का ई-पिक नंबर जनरेट होगा उसके बाद आपका कार्ड आपके घर आ जाएगा।
लेकिन आपको इसको बनवाने के लिए फॉर्म में सही जानकारी भरना होगी। ऐसे में जो भी मोबाइल नंबर फॉर्म में भरे जाएंगे वो उसी नंबर पर मैसेज आएगा और वोटर आईडी भी उस नंबर पर आएंगे। सही मोबाइल नंबर से ट्रेकिंग सही होगी।