Old Pension Scheme : लाखों कर्मचारी-पेंशनर्स को होगा लाभ, वित्त विभाग ने शुरू किया कार्य

Kashish Trivedi
Published on -
pensioner pension

जयपुर, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन योजना (old pension scheme) लागू करने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही इस पर कार्य भी शुरू कर दी गई है। कर्मचारियों (employees) के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा बजट सत्र (Budget session) में की गई थी। जिसके बाद वित्त विभाग (financial department) ने इसके लिए जानकारी उठानी शुरू कर दी गई है। 1 अप्रैल 2022 से रिटायर होने वाली कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम के हिसाब से पेंशन (pension) अदायगी की जाएगी।

वित्त विभाग के अधिकारियों की माने तो जयपुर से लेकर जिलों तक की तैयारियां शुरू कर दी गई है। डाटा कलेक्शन (data collection) का काम शुरू किया जा रहा है। प्रदेश में 1 अप्रैल से रिटायर होने वाले कर्मचारियों को पेंशन के रूप में बड़ी राशि दी जाएगी। इससे पहले नई पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारियों को मूल वेतन और DA की 10 फीसद राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाती थी। वहीं पुरानी पेंशन योजना के तहत उसको पेंशन उपलब्ध कराए जाने पर राज्य सरकार पर सालाना ₹19000 करोड़ रूपए का अतिरिक्त खर्च आएगा।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi