नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अंतरराष्ट्रीय उड़ान (International flights) के जरिये विदेशों का सफर करने वाले यात्रियों को अभी और इन्तजार करना होगा। सरकार ने साफ़ किया है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रभाव (Omicron Effect) को देखते हुए 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू नहीं होंगी।
डायरेक्टर जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (DGCA) ने अपने बयान में कहा कि नई वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए सभी पक्षों से बात की जा रही है और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के सम्बन्ध में जल्दी ही जानकारी दी जाएगी। DGCA ने सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी शेयर की है।
ये भी पढ़ें – खाते में भेजे गए 21.38 करोड़ रूपए, EPFO खाताधारकों को मिला लाभ, ऐसे करें चेक
आज 01 दिसंबर को जारी सर्कुलर में 26 नवंबर को जारी किये गए सर्कुलर का हवाला देते हुए उसे रद्द करने की बात कही गई है। गौरतलब है कि 26 नवंबर को DGCA ने सर्कुलर जारी कर कुछ शर्तों और प्रतिबंधों के साथ 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के संकेत दिए थे।
ये भी पढ़ें – UGC ने विश्वविद्यालयों को लेकर दिया महत्वपूर्ण निर्देश
— DGCA (@DGCAIndia) December 1, 2021
ये भी पढ़ें – सूदखोरों से परेशान पति लापता, पुलिस नहीं कर रही मदद, पत्नी ने दी सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी
— DGCA (@DGCAIndia) November 26, 2021