शादी के दूसरे दिन दूल्हा कोरोना पॉजिटिव, दोनों पक्षों में हड़कंप, दुल्हन समेत 11 क्वारंटीन

कानपुर।

कोरोना संकटकाल में शादियों का दौर जारी है, ऐसे में आए दिन दुल्हा-दुल्हन के कोरोना पॉजिटिव निकलने की खबरें सुर्खियां बन रही है। अब यूपी के कानपुर से मामला सामने आया है , जहां शादी के दूसरे दिन दुल्हा कोरोना पॉजिटिया पाया गया। जैसे ही यह दोनों पक्षों को लगी हड़कंप मच गया। दुल्हन समेत परिवार के 11 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है।वही पूरे परिवार और बारातियों में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला ककवन थाना क्षेत्र के विषधन गांव से जुड़ा है। यहां दिल्ली से लौटे प्रवासी कामगार का विवाह हुए एक दिन भी नहीं बीता और युवक का सैम्पल कोविड-19 पाजिटिव निकल आया, जिससे आसपास के रिश्तेदारों सहित बारात मे गए लोगो में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित दूल्हे को कोविड अस्पताल में भर्ती किया है। दुल्हन समेत 11 लोगों को क्वारंटीन सेंटर में भेजा है।

ककवन सीएचसी के डॉक्टरों ने लोगों का कहना है कि शादी में सामाजिक दूरी नियम का पालन नहीं हुआ था। सीएचसी प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र राजपूत ने बताया कि युवक दिल्ली से 14 जून को गांव लौटा था।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News