EPFO approved CPPS: भारत सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े देश के 78 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को नए साल का गिफ्ट दिया है, सरकार ने केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (CPPS) को मंजूरी दे दी है, EPFO द्वारा इसे स्वीकृत किये जाने से अब पेंशनर्स देश के किसी भी बैंक की किसी भी शाखा से पेंशन निकाल सकते हैं, ये सुविधा 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हो गई है।
केंद्र की मोदी सरकार ने कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) 1995 के तहत आने वाले पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है अब वे आसानी से भारत के किसी भी कोने से किसी भी बैंक से किसी भी शाखा से पेंशन निकाल सकेंगे, केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव को सितम्बर में मंजूरी दी थी और अब इसे 1 जनवरी से लागू कर दिया है।
जम्मू, श्रीनगर और करनाल क्षेत्र में पायलट रन सफल रहा
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट्स सिस्टम (CPPS) के पायलट रन के तहत अक्टूबर में जम्मू, श्रीनगर और करनाल क्षेत्रों के 49000 से अधिक EPS पेंशनधारकों को लगभग 11 करोड़ रुपये पेंशन के रूप में दिए गए है, और ये सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
कहीं से भी निकाल सकेंगे पेंशन, नहीं ट्रांसफर कराना होगा PPO
सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट्स सिस्टम (CPPS) लागू होने पर इसका लाभ उन पेंशनर्स को अधिक मिलेगा जो एक शहर से दूसरे शहर में जाकर बस गए हैं, खास बात ये है कि ऐसे पेंशनर्स को अब बैंक या फिर ब्रांच नहीं बदलना पड़ेगी साथ ही PPO पेंशन पेमेंट आर्डर के ट्रांसफर की जरुरत भी नहीं होगी।
ये है CPPS प्रणाली
सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट्स सिस्टम यानि CPPS एक ऐसी सुविधा है जो पेंशनर्स को भारत में कहीं भी पेंशन भुगतान करने की सुविधा देती है, इसमें पेंशनर्स को पेंशन भुगतान आदेश को एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस या फिर बैंक को भेजने की जरुरत नहीं होगी, इससे सबसे अधिक उन पेंशनर्स को होगा जो रिटायर होने के बाद अपने गृह नगर या गृह गाँव चले जाते हैं।
पुरानी पेंशन वितरण प्रणाली में थी ये परेशानियाँ
आपको बता दें कि अभी तक जो पेंशन वितरण प्रणाली प्रचिलित थी वो विकेंद्रीकृत थी, इसमें EPFO का प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय केवल 3 या 4 बैंक से अनुबंध करके रखता था जहाँ से पेंशनर्स अपने पेंशन निकाल सकते थे, इसमें पेंशनर्स को अपनी पेंशन शुरू होने के समय सत्यापन करने बैंक जान अहोता था, शहर बदलने पर उसी बैंक की दूसरी शाखा से पेंशन भुगतान के लिए PPO ट्रांसफर कराना होता था अब इन सभी झंझटों से मुक्ति मिल मिल गई है, नए साल में पेंशनर्स के लिहाज से ये एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।