पियाल भट्टाचार्य को ‘रवि दवे स्मृति सम्मान’ एवं सैयद मोहम्मद इरफ़ान को ‘निनाद सम्मान’ से किया जाएगा सम्मानित

कोलकाता, डेस्क रिपोर्ट। देश की प्रतिष्ठित साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था नीलांबर द्वारा नाटक के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिवर्ष दिया जाने वाला ‘रवि दवे स्मृति सम्मान’ इस वर्ष देश के सुप्रतिष्ठित रंगकर्मी पियाल भट्टाचार्य को प्रदान किया जाएगा। नाट्यशास्त्र के शोधकर्ता, संगीतशास्त्र के अध्येता कलामंडलम पियाल भट्टाचार्य विगत दो दशकों से भरत के नाट्यशास्त्रीय काल की नृत्य और संगीत परंपरा के व्यावहारिक पुनर्निर्माण पर काम कर रहे हैं। उन्हें संगीत नाटक अकादमी, संस्कृति मंत्रालय, भारत से फैलोशिप व ‘भारत की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की रक्षा’ के लिए प्रतिष्ठित अनुदान से भी सम्मानित किया जा चुका है।

CG Weather: उत्तरी हवाओं असर, नवंबर में पड़ेगी अच्छी ठंड, गिरेगा पारा, बदलेगा मौसम, पढ़े पूर्वानुमान

साहित्य के माध्यम से सामाजिक योगदान हेतु संस्था द्वारा दिया जाने वाला ‘निनाद सम्मान’ इस वर्ष सैयद मोहम्मद इरफान को देने की घोषणा हुई है। सैयद मोहम्मद इरफ़ान भारतीय पत्रकारिता के एक सशक्त हस्ताक्षर हैं। विगत तीन दशकों से प्रिंट, रेडियो, टेलीविजन व डिजिटल मीडिया समेत सभी तरह के मीडिया प्रारूपों में उनकी सक्रिय उपस्थिति रही है। इरफ़ान अद्भुत साक्षात्कारकर्ता हैं जो अपने ज्ञान, सटीकता और संवेदनात्मक संवाद के लिए जाने जाते हैं। लंबे समय तक राज्यसभा टीवी पर प्रसारित उनके साप्ताहिक सेलिब्रिटी टॉक शो ‘गुफ्तागू’ में साहित्य, संस्कृति, कला, खेल समेत विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 500 प्रसिद्ध हस्तियों ने शिरकत किया है। पत्रकारिता के माध्यम से साहित्य, कला और संस्कृति के संवर्धन में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्थापित साहित्यकारों एवं कला साधकों से संवाद के साथ – साथ विभिन्न भारतीय भाषाओं व प्रांतों के लेखकों, लोक कलाकारों का राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच बनाने में भी उनका शो सहायक रहा है। विभिन्न मंचों व माध्यमों से प्रमुख कवियों की कृतियों का मधुर एवं प्रभावी पाठ भी करते रहे हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।