Jagannath Puri : ओडिशा में हर साल पुरी के जगन्नाथ देव की रथ यात्रा निकाली जाती है। जगन्नाथ देव इस रथ यात्रा में अपने बड़े भाई बलभद्र और छोटी बहन सुभद्रा के साथ अलग-अलग रथों पर सवार होकर मौसी के घर गुंदीचा मंदिर जाते हैं। यह यात्रा बेहद खास होती है। इस यात्रा को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। बड़े स्तर पर इस यात्रा को निकालने का आयोजन धूमधाम के साथ किया जाता है।
अगर आप भी इस यात्रा में शामिल होना होने का प्लान बना रहे हैं और इस साल की जगन्नाथ यात्रा देखना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ जरुरी बातें बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान रखना आपके लिए बेहद जरुरी है। क्योंकि इस यात्रा में लाखों लोग शामिल होते हैं। ऐसे में होटल, लॉज और धर्मशालाओं के साथ खाने पीने की व्यवस्था और अन्य सभी सुविधाओं के बारे में जानना बेहद जरुरी होता है। चलिए जानते हैं –
Jagannath Puri : पहले से बुक करें होटल
आपको बता दे, 20 जून को इस साल रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। रथ यात्रा में शामिल होने के लिए जगन्नाथ पुरी जाने का प्लान आप बना सकते हैं। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना जरुरी है कि होटल और अन्य चीजों का ध्यान आप यात्रा पर जाने से पहले रख ले। क्योंकि यात्रा के समय होटलों के किराये ना सिर्फ अत्यधिक ज्यादा हो जाते हैं।
ऐसे में आपको पहले से ही होटल और कमरे बुक करना पड़ेगा। आप वहां जाकर किसी होटल या लॉज में चेक-इन करने का कोई इरादा ना बनाएं। ऐसे में आप इस बात का ध्यान रखें कि होटल में बरामदा हो तो वहां से आप आसानी से अद्भुत रथ यात्रा के दर्शन कर सकेंगे।
रथ यात्रा में ऐसे हो सकते हैं शामिल
रथ यात्रा हमेशा दोपहर में 2 बजे के बाद ही शुरू होती है। इसलिए आप यात्रा से पहले 2-3 घंटे पहले ही पहुंच जाएं। क्योंकि अगर लेट जाएंगे तो आपको जगह नहीं मिल पाएगी। वहीं आप होटल से खाना खा कर ही निकले। आपको बता दे, होटल से यात्रा स्थल तक आपको पैदल चलकर ही जाना पड़े।
बच्चो और बुजुर्गों को इस यात्रा से दूर रखें क्योंकि यात्रा में काफी ज्यादा भीड़ होती है ऐसे में बच्ची और बुजुर्गों का ध्यान रख पाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए भीड़ में बच्चों और बुजूर्गों को तकलीफ हो सकती है। इसकी अलावा आप होटल से रथ यात्रा के लिए निकलते समय अपने पर्स और रुपये, कीमती गहने होटल के कमरे में ही छोड़ कर आएं।