PM Kisan: इस दिन आएगी 11वीं किस्त, खाते में ट्रांसफर होंगे 2000, ऐसे करें चेक, इन्हें नहीं मिलेगा लाभ

Pooja Khodani
Updated on -
PM KISAN update

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।PM Kisan Yojana. 12.50 करोड़ किसानों के लिए गुड न्यूज है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi 11th Installment) की 11वीं किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है और जल्द खाते में 2000 रुपए आने वाले है। केंद्रीय कृष‍ि मंत्री नरेंद्र स‍िंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने 11वीं किस्त जारी करने की डेट जारी कर दी है।जिन किसानों ने अबतक e-KYC नहीं करवाया है वे 31 मई 2022 से पहले करवा लें, वरना किस्त अटक सकती है।

कर्मचारियों को फिर मिलने वाली है खुशखबरी, 2.60 लाख तक बढ़ेगी सैलरी! जानिए कैसे?

मध्य प्रदेश में आयोजित एक कृषि कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े केंद्रीय कृष‍ि मंत्री नरेंद्र स‍िंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने 11वीं किस्त ट्रांसफर होने की तारीख के बारे में बता द‍िया है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने ऐलान किया है कि क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 11वीं किस्त 31 मई को फिर से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) देने वाले हैं। खबर है कि इस बार पीएम नरेन्द्र मोदी 31 मई को शिमला के रिज मैदान से 11वीं किस्त जारी करेंगे और देश के 773 जिलों के साथ भी संवाद सत्र में भाग लेंगे। पिछले साल 15 मई को अप्रैल-जुलाई वाली किस्त जारी हुई थी।

Gold Silver Rate : सोने में उछाल, चांदी में भारी तेजी, भाव जानकर ही खरीदें

दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) योजना के तहत मोदी सरकार 2,000 रुपये की तीन किस्त यानी 6000 रुपये सालाना किसानों को देती है। यह पैसा डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में पहुंचता है। 11वी किस्त का लाभ उठाने के लिए पीएम किसान खाते की ई-केवासी करना अनिवार्य है, जिन किसानों ने अब तक ईकेवाईसी नहीं कराई है वे जल्द से जल्द करा लें। पीएम किसान खाते की e-KYC कराने की अंतिम तारीख 31 मई हो गई है। किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर ताजा स्टेटस चेक करते रहे।

PM Kisan- ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

  •  पीएम किसान 2022 की नई लिस्ट में आपका नाम है या कट गया। इसे चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल, लैपटॉप यह कंप्यूटर से अपने गांव की लिस्ट देख सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं और यहां Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा दिखेगा और इसके नीचे Dashboard लिखा होगा, इसे क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज खुला मिलेगा। यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल ले सकते हैं।
  • सबसे पहले स्टेट स्लेक्ट करें, इसके बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव।इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें और आप जिसके बारे में जानना चाहते हैं, उस बटन पर क्लिक करें, पूरी डिटेल आपके सामने होगी।
  • Village Dashboard के नीचे चार बटन मिलेंगे, अगर आप को यह जानना है कि कितने किसानों का डेटा पहुंचा है तो Data Received पर क्लिक करें, जिनका पेंडिंग है, वो दूसरे वाले बटन पर क्लिक करें।

ऐसे पूरी करें ई-केवाईसी प्रक्रिया

  •  आधिकारिक वेबसाइट पर https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • अब किसान कॉर्नर विकल्प पर eKYC लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
  • इसके बाद यहां मांगा गई जरूरी जानकारियों को दर्ज करें।
  • इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करते ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इन नंबरों की ले सकते है मदद
  1. पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
  2.  पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
  3.  पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
  4. पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
  5. पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
  6.  ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

PM Kisan Yojana- ये होंगे अपात्र

  • संवैधानिक पदों पर आसीन किसान, जो केंद्र या राज्य सरकार में सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी रहे हैं (ग्रुप डी कर्मचारियों को छोड़कर)
  • डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, सीए जैसे पेशेवर अपनी प्रैक्टिस कर रहे हैं, 10,000 रुपये / माह से अधिक पेंशन वाले सेवानिवृत्त या सेवानिवृत्त पेंशनभोगी
  • फर्जी आधार कार्ड वाले किसान, जिन्होंने पीएम किसान ईकेवाईसी पूरा नहीं किया है
  • एक ही परिवार के एक से अधिक लाभार्थी, जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में आयकर रिटर्न दाखिल किया है, मृतक

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News