PM Kisan : लाखों किसानों के लिए बड़ी खबर, जल्द खाते में आएंगे 14वीं किस्त के 2000 रुपए, करना होगा यह काम, बेनिफिशियरी लिस्ट से जानें स्टेटस

Kashish Trivedi
Published on -
PM Kisan Samman Nidhi 15th installment

PM Kisan, PM Kisan 14th Installments :  देश के लाखों किसानों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल उन्हें किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही अब तक 13वीं किस्त जारी की जा चुकी है। जल्द ही 14वीं किस्त किसानों के खाते में भेजी जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा तैयारी शुरू की जा रही है।

दरअसल लाखों किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना के तहत 13वीं किस्त फरवरी में जारी की गई थी। वही किसान 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अगस्त या सितम्बर महीने के अंत तक किसानों को 14वीं किस्त की राशि जारी की जा सकती है।

योजना के तहत अब तक 13वीं किस्त जारी

मोदी सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के लाखों किसानों के लिए शुरू की गई थी। इसके साथ ही छोटे और मध्यम वर्गीय किसानों को 4 महीने में तीन किश्तों में 2000 रुपए उपलब्ध कराए जाते थे। किसानों को अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवंबर और दिसंबर से मार्च के बीच तीन किस्तों में वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है। मोदी सरकार द्वारा योजना के तहत अब तक 13वीं किस्त जारी किए जा चुके हैं। वहीं किसान में 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

ऐसे करें ईकेवाईसी

हालांकि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को ईकेवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपने अभी तक ईकेवाईसी ही नहीं कराया है तो अगले किस्त से वंचित हो सकते हैं।

  • इसके लिए पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर विजिट करें।
  • जिसके बाद ईकेवाईसी के ऑप्शन का चयन करें
  • आपको 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा
  • आधार नंबर दर्ज करने के बाद सर्च पर क्लिक करें
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी को दर्ज करें
  • ओटीपी सबमिट करने के बाद क्लिक करें
  • इसके साथ ही आपका ईकेवाईसी का कार्य पूरा हो जाएगा।
  • ईकेवाईसी के लिए नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमैट्रिक ईकेवाईसी का कार्य पूरा कर सकते हैं।

बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करें

  • इतना ही नहीं यदि आप जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री किसान योजना की अगली किस्त आपको मिलेगी या नहीं तो सबसे पहले किसान पोर्टल पर जाएं।
  • इसके साथ ही बेनिफिशियरी स्टेटस ऑप्शन आएगा।
  • इसमें अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और 10 अंकों के मोबाइल नंबर को दर्ज करें।
  • आपको स्क्रीन पर एक कोड नजर आएगा।
  • इस कोड को दर्ज करने के साथ ही सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपको स्क्रीन पर अपने स्टेटस नजर आएंगे।
  • स्टेटस के सामने आते ही e-kyc पात्रता और अन्य जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें तीनों के आगे यदि “yes” लिखा है तो आपको किस्त का लाभ दिया जा सकता है।

टोल फ्री नंबर जारी

पीएम किसान योजना संबंधित किसी भी समस्या के लिए किसान मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं। वही पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 या फिर 1800 115 526 टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News