PM Modi France Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिनों की विदेश यात्रा पर गुरुवार को रवाना हो गए हैं। वो फ्रांस के लिए निकले है, जिसके दूसरे चरण में वो यूएई भी जाएंगे। 14 जुलाई को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से पीएम की खास मुलाकात होने वाली है और दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
बास्टी दिवस परेड में पीएम मोदी
13 जुलाई को पीएम मोदी अपनी छठी फ्रांस यात्रा के लिए पेरिस पहुंचने वाले हैं। वो यहां पर बास्टी दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाने वाली है और किसी ना किसी महत्वपूर्ण रक्षा डील का सौदा भी किया जा सकता है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi departed from Delhi for Paris, France earlier this morning.
He will take part in the Bastille Day celebrations as the Guest of Honour on July 14. During his visit, he will hold discussions with French President Emmanuel Macron and other… pic.twitter.com/nXjlXDwfKv
— ANI (@ANI) July 13, 2023
अमेरिकी यात्रा से हो रही तुलना
प्रधानमंत्री के इस दौर की तुलना उनके हाल ही में हुए अमेरिकी दौरे से की जा रही है। यहां पर बाइडेन प्रशासन ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया था। साथ ही मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया गया। पेरिस में भी पीएम मोदी के भव्य स्वागत के साथ कई समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
इन समझौते पर हस्ताक्षर
इस मुलाकात को लेकर ये कहा जा रहा है कि मोदी और मैक्रों तीन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा कर हस्ताक्षर करने वाले हैं। इसमें भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल विमान, तीन स्कार्पिन पनडुब्बी खरीदना और जेट इंजन तकनीक ट्रांसफर से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर किए जा सकते है।
यूएई का दौरा
फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा के बाद पीएम संयुक्त अरब अमीरात भी जाने वाले हैं। 15 जुलाई को वो पेरिस से आबूधाबी पहुचेंगे और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।