फ्रांस यात्रा के बाद यूएई रवाना हुए पीएम मोदी, दोनों देशों के बीच इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Diksha Bhanupriy
Published on -
PM Modi Indonesia Visit

PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय फ्रांस यात्रा समाप्त हो गई है। इसके बाद अब वह संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो चुके हैं। यूएई की यात्रा के दौरान पीएम मोदी यहां के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान से मुलाकात करने वाले हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच खाद्य सुरक्षा, रक्षा, उर्जा समेत विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए वार्ता की जाएगी।

प्रधानमंत्री का दौरा संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में कॉप 28 की अध्यक्षता और भारत के जी-20 समूह की अध्यक्षता में वैश्विक मुद्दों पर सहयोग करने के अवसर खोलने वाला है। बता दें कि जी-20 समूह में संयुक्त अरब अमीरात को विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

रवाना हुए पीएम मोदी

भारत और फ्रांस के संबंध में नया अध्याय जोड़ने वाली सफल भारत यात्रा के बाद धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमान से अबू धाबी के लिए यात्रा शुरू कर दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए इस संबंध में जानकारी दी थी।

इन मुद्दों पर केंद्रित है यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूएई यात्रा दोनों देशों के बीच कई मुद्दों को लेकर अहम है। दोनों देशों के बीच पहले से ही खास रिश्ते हैं और यह यात्रा निवेश और व्यापार पर केंद्रित होने वाली है।

कूटनीतिज्ञ पार्टनर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से अपने पद की बागडोर संभाली है। तब से लेकर अब तक दोनों नेताओं के बीच कई बार मुलाकात होती देखी गई है। 2015 में वो पहली बार यूएई की यात्रा पर गए थे और 34 सालों के इतिहास में पहले पीएम थे, जो इस दौरे पर गए थे। 2015 के बाद से अब तक दोनों देशों के बीच संबंध ऊंचाई पर पहुंच गए हैं और पश्चिमी एशिया में यूएई भारत का कूटनीतिज्ञ पार्टनर बन चुका है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News