पीएम मोदी दीपावली पर केदारनाथ में, एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों की करेंगे पूजा, शिवराज भी होंगे शामिल

देहरादून, डेस्क रिपोर्ट। केदारनाथ के कपाट बंद होने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली के दिन केदारनाथ पहुंच रहे हैं। वे वहां पर पूजा-अर्चना करेंगे और एक साथ 12 ज्योतिर्लिंगों की पूजा वर्चुअल तरीके से करेंगे।
केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी होगा।

बीजेपी विधायक के बगावत के सुर, अलग दल बनाने के दिए संकेत

गुरुवार सुबह 9:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम से देश के अन्य 11 ज्योतिर्लिंगों की पूजा वर्चुअल करेंगे। मोदी सुबह केदारनाथ पहुंचेंगे और एक ही समय पर होने वाली वर्चुअल पूजा में भाग लेंगे। सभी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम में शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस वर्चुअल पूजा में शामिल होंगे। इसके लिए वह महाकाल मंदिर पहुंचेंगे और वहां 11:30 बजे तक रहेंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur