PM Narendra Modi Flew Tejas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बेंगलुरू में स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के फ़ैसलिटी का दौरा किया। यहाँ उन्होनें स्वदेशी फाइटर जेट तेजस से उड़ान भरी। वह पायलट के भूमिका में नजर आए। उन्होनें सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी साझा की है।
स्वदेशी क्षमताओं में विश्ववास बढ़ा- पीएम मोदी ने कहा
फोटो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “तेजस पर सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की। यह अनुभव अविश्वसनीय रूप से समृद्ध था, जिसने हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरे विश्वास को काफी हद तक बढ़ा दिया और हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की पैदा की है।”
भारतवासियों को की दी शुभकामनाएं
अन्य तस्वीरों को सोशल मीडिया “X” पर साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने गर्व के साथ कहा, “हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं है।” आगे उन्होनें डीआरडीओ, HAL और सभी भारतवासियों को शुभकामनाएं दी है।
तेजस के बारे में
तेजस एक स्वदेशी लाइट कॉम्बैक्ट लड़ाकू विमान है। इसमें दो पायलट उड़ान भर सकते हैं। यह किसी भी मौसम में उड़ान भरने में सक्षम है। जरूरत पड़ने पर तेजस से हमला भी किया जा सकता है। भारतीय वायुसेना से 123 तेजस फाइटर जेट का ऑर्डर एचएएल को दे रखा है, जिसमें से 26 की डिलीवरी को हो चुकी है। बाकी विमानों की डिलीवरी 2028 तक होगी। कई देश तेजस को खरीदने में रुचि भी दिखा चुके हैं।