बुलंदशहर।
यूपी के बुलंदशहर में सोमवार को पशु काटने को लेकर जमकर बवाल मचा। गौवंश के अवशेष मिलने के बाद हिन्दू संगठनों सड़कों पर उतर जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग करने लगे, वही गुस्साए लोगों ने चिंगरावठी चौराहे पर हंगामा करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया।इस दौरान इंस्पेक्टर सहित दो लोगों की मौत हो गई। अभी तक पता नही चल पाया है कि गोली किसने चलाई।पुलिस फायरिंग करने वालों की तलाश कर रही है।वही बवाल के बाद मौके पर आईजी मेरठ जोन घटनास्थल पर रवाना हो गए है।
घटना स्याना कोतवाली क्षेत्र की चिंगरावठी इलाके की है।बताया जा रहा है प्रदर्शनकारी इस मामले में आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। उसी दौरान गुस्साए लोगों ने चिंगरावटी चौराहे पर हंगामा करते हुए पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने जब उपद्रवियों पर कार्रवाई की तो उग्र भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी।वही फायरिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी स्याना सुबोध कुमार सिंह की गोली लगने से मौत हो गई।घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं एक पुलिस इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि भीड़ में कुछ अराजकतत्वों ने फायरिंग की।फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है।