Prashant Kishore on Rahul Gandhi: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। इस बयान में प्रशांत किशोर ने राहुल को राजनीति में ब्रेक लेने की सलाह दी है। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल से यह भी कहा है कि ब्रेक लेने में कोई हर्ज नहीं है।
दर्शन लगातार चुनाव हारती कांग्रेस और गिरती सीटों की संख्या के मध्य नजर प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को लेकर यह बयान जारी किया है। इस बयान में पीके ने राहुल की लगातार असफलता को लेकर अपनी बात कही है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि राहुल लगातार पिछले 10 सालों से असफल तरीके से कांग्रेस को चला रहे हैं। और सबसे बड़ी बात यह है कि वह यह कमान इसके बावजूद किसी और को सौंपने को तैयार नहीं है। पिछले 10 सालों से लगातार यदि कोई काम असफलता के साथ हो रहा है तो ब्रेक लेने में कोई हर्ज नहीं होता है। राहुल को यह कमान 5 सालों के लिए किसी और को देना चाहिए।
इतना ही नहीं लगातार असफल होने के बावजूद किसी को आगे नहीं आने देने को लेकर प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर निशाना चाहते हुए कहा कि यह रवैया पूरी तरह अलोकतांत्रिक है।