बड़ा रेल हादसा : पूर्वा एक्‍सप्रेस के 12 डिब्‍बे पटरी से उतरे, दो हिस्सों में बंट गई ट्रेन, कई घायल

Published on -
poorva-express-train-derailed-near-rooma-village-in-kanpur

कानपुर।

यूपी के कानपुर में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात बड़ा रेल हादसा हो गया । यहां हावड़ा से दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस (12303) ट्रेन कानपुर से पहले रूमा के पास देर रात 12.54 बजे पटरी से उतर गई। ट्रेन की कुल 12 बोगियां पटरी से उतरी हैं जिसमें कईं लोगों के घायल होने की सूचना है।हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की जानकारी मिलने ही डीएम, एसएसपी सहित  जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। हादसे में जख्मी 3 लोगों का नजदीकी अस्पताल में उपचार चल रहा है।  

यात्रियों के मुताबिक रात करीब 1 बजे तेज धमाका हुआ। इस धमाके के साथ ट्रेन दो हिस्से में बंट गयी। तेज झटके के कारण रात के वक्त गहरी नींद में सो रहे लोगों में दहशत फैल गई। दुर्घटनाग्रस्‍त बोगियों में 10 यात्री बोगियां शामिल थीं, वहीं एक पैंट्री और एक जनरेटर वैन शामिल है। यात्री बोगियों में 5 एसी 3, 2 बोगी एसी 2 और 1 बोगी एसी फर्स्‍ट क्‍लास की बोगी शामिल है। रेलवे से जारी बयान के अनुसार एस8,एस9,बी1-बी5, ए1, ए2,एचए1, पैन्ट्री कार और एक एसएलआर डिब्बा पटरी से उतर गया। 

 आरपीएफ के मुताबिक पूर्वा एक्सप्रेस में आगे की ओर से जनरल डिब्बे लगे हुए थे जबकि पैंट्री कार से पीछे एसी के कोच लगे थे। पैंट्री कार से ट्रेन दो भागों में बंट गई। इनमें वातानुकूलित कोच भी शामिल हैं। पूर्वा एक्सप्रेस को कानपुर सेंट्रल पर करीब 12.05 बजे पहुंचना था और वह पहले से ही एक घंटे 12 मिनट देरी से चल रही थी।

उत्तर रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय के मुताबिक अभी तक हादसे में किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। 50 से 60 लोग घायल होने की सूचना है। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत, एसएसपी अनंत देव तिवारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एसपी पूर्वी, क्षेत्राधिकारी व कई थानों की पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी व पीएसी को भी मौके पर भेजकर राहत कार्य शुरू कराया गया। घायलों को पहले कांशीराम ट्रामा सेंटर भेजा गया। वहां से कुछ को एलएलआर अस्पताल (हैलट) रेफर किया गया।

हादसे के वक्त सभी यात्री गहरी नींद में थे। ट्रेन के पटरी से उतरते ही चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद कानपुर से स्वास्थ्य विभाग की 16 एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई हैं। साथ ही 11 एंबुलेंस फतेहपुर से और तीन एडवांस लाइफ सपोर्टिंग एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची हैं।

रेलवे की ओर से जारी हेल्‍पलाइन नंबर हैं। 033-26402241, 033-26402242, 033-26402243 और 033-26413660 । इसके अलावा भी रेलवे की ओर से जारी नंबर ये हैं- 1072, 0512-2333111, 0512-23333112, 0512-23333113 । इनके साथ ही 9454401075, 9454400384, 9454403738, 9454401463 हैं। वहीं हादसे के बाद दिल्‍ली-हावड़ा रेल रूट पर 13 ट्रेनों के  रूट बदल दिए गए हैं. साथ ही 11 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैंय़


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News