महाकुंभ में रातों-रात मशहूर हुए ये लोग, किसी को मिला फिल्म का ऑफर तो किसी की बढ़ी मुश्किलें, देखें लिस्ट

प्रयागराज महाकुंभ 2025 सिर्फ़ आस्था और श्रद्धा का महापर्व ही नहीं रहा, बल्कि इस बार यह कुछ लोगों के लिए लाइमलाइट में आने का ज़रिया भी बन गया। सोशल मीडिया की ताक़त ने कुछ चेहरों को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया।

Bhawna Choubey
Published on -

आज देश भर में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है, इसी दिन महाकुंभ में आज आख़िरी शाही स्नान भी किया जा रहा है, जिसके चलते पुण्य पाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इस वक़्त प्रयागराज पहुँची हुई है, महाकुंभ 2025 का महा उत्सव 14 जनवरी 2025 से शुरू हुआ था, आज 26 फ़रवरी 2025 को महाकुंभ का आख़िरी दिन है, एक महीने से ज़्यादा चलने वाले इस महापर्व के दौरान हमें तरह-तरह की ख़बरें सुनने को मिली, जिनमें से कुछ ख़बरें अच्छी भी रही, तो कुछ ख़बरें दिल को चूर-चूर कर देने वाली भी रही।

महाकुंभ में कुछ लोग ऐसे भी रहे, जिन्होंने कुछ ही दिनों में ख़ूब सारा पैसा कमा लिया, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी रहे जिनकी रातों रात क़िस्मत चमक गई। महाकुंभ में कुछ ही दिनों में सुर्खियां बटोरने वाले लोगों की लिस्ट काफ़ी लंबी है, आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह महाकुंभ ने लोगों की ज़िंदगी बना दी, कैसे ये लोग रातों-रात मशहूर हो गए हैं। साथ ही साथ हम आपको बताएंगे कि इस बार महाकुंभ 2025 में क्या क्या ख़ास रहा।

MP

महाकुंभ में रातों-रात मशहूर हुए ये लोग (Prayagraj Mahakumbh 2025)

वायरल गर्ल मोनालिसा

माला बेचने वाली लड़की मोनालीसा की रातों-रात क़िस्मत पलट गई, महाकुंभ में मौजूद लोग मोनालिसा की सुंदरता के दीवाने हुए, उसकी बड़ी-बड़ी और नीली आँखों पर हर किसी की नज़र टिक गई, और फिर देखते ही देखते मोनालिसा वायरल गर्ल बन गई, सोशल मीडिया पर भी चारों तरफ़ मोनालीसा ही छायी। लोगों ने मोनालिसा की सुंदरता को कई बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों की तुलना में बेहतरीन माना, मोनालीसा का पूरा नाम मोनालिसा भोंसले है जो कि इंदौर की रहने वाली है।

मोनालिसा के लिए मुसीबत तब खड़ी हुई जब लोग उससे माला ख़रीदने नहीं बल्कि फ़ोटो और वीडियो बनवाने के लिए पहुँचने लगे, ख़बर तो यह भी आयी थी की परेशान होकर मोनालीसा ने महाकुंभ छोड़ दिया था, लेकिन फिर देखते ही देखते मोनालिसा को मूवी के लिए भी ऑफ़र आया। जी हाँ , बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फ़िल्म मेकर सनोज मिश्रा ले मोनालीसा को फ़िल्म में लीड रोल का ऑफ़र भी दिया, बताया जा रहा है कि डायरी ऑफ़ मणिपुर से मोनालीसा डेब्यू कर सकती है, फ़िलहाल मोनालिसा एक्टिंग सीख रही है। उनकी एक्टिंग सीखने के वीडियो भी वायरल होते हुए नज़र आ रहे हैं।

महाकुंभ की ख़ूबसूरत साध्वी

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और होस्ट हर्षा रिछारिया जब महाकुंभ पहुँची, तो उनकी ख़ूबसूरती का हर कोई दीवाना हो गया। लोगों ने सबसे ख़ूबसूरत साध्वी कह-कहकर सोशल मीडिया पर हर्षा को वायरल कर दिया, लोग हर्षा की जटाओं को देखने के बाद, उन्हें साध्वी समझने लगे थे। लेकिन फिर लोगों ने हर्षा को सोशल मीडिया पर फ़ॉलो किया तो पता चला कि हर्षा तमाम प्रकार की रिल बनाती है, जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे साथ ही साथ सवाल भी खड़े करने लगे , इन सब से परेशान होकर हर्षा महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हो गई , और फिर उन्होंने ख़ुद ने इस बात का ख़ुलासा किया कि वह कोई साध्वी नहीं है, वह महाकुंभ में आध्यात्मिक तौर से जुड़ने के लिए आयी थी, लेकिन लोगों ने उन्हें वहाँ से जाने को मजबूर कर दिया।

IIT वाले बाबा

महाकुंभ 2025 में IIT वाले बाबा भी कुछ कम मशहूर नहीं हुए, जिन्हें लोग इंजीनियर बाबा भी कहते हैं। IIT वाले बाबा का कहना है कि उन्होंने बॉम्बे की इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की है, जब लोगों को यह बात पता चली तो हर कोई दंग रह गया, सभी के मन में यह सवाल की अगर बाबा ने IIT क्लियर की है तो वे यहाँ महाकुंभ में साधु बने क्यों घूम रहे हैं।

दरअसल, IIT वाले बाबा का असली नाम अभय सिंह है, वे मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं, आपको यह जानकर हैरानी होगी की पढ़ाई करने के बाद बाबा को लाखों का पैकेज मिला था, बड़ी कंपनी में उनकी जॉब भी लगी थी, इतना ही नहीं बाबा को फोटोग्राफ़ी का भी शौक़ रहा है, लेकिन बाबा ने अपनी ज़िंदगी भगवान शिव शंकर को समर्पित कर दी, साइंस का पीछा छोड़ उन्होंने आध्यात्मिकता का रास्ता अपनाया। हर कोई बाबा की इस कहानी सुन रहे हैरान रह गया, लोग इंटरव्यू लेने के लिए पहुँचने लगे, और देखते ही देखते महाकुंभ 2025 में IIT वाले बाबा भी मशहूर हो गए।

चिमटे वाले बाबा

महाकुंभ में चिमटे वाले बाबा के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इन वीडियो में वे किसी न किसी को पीटते हुए नज़र आए। बाबा को चिमटे वाले बाबा ने कहा गया है क्योंकि बाबा का एक हाथ हमेशा ऊपर रहता है, और दूसरे हाथ में वे हमेशा चिमटा रखते हैं, इसी चिमटे से वे सभी की पिटाई करते हैं। दरअसल, बाबा ऐसे हर किसी को नहीं मारते हैं, लेकिन जब महाकुंभ में पहुँचे तमाम प्रकार के सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर और यूट्यूबर ने बाबा से आलतू-फ़ालतू सवाल पूछने की कोशिश की, तो बाबा ने चिमटा ही चिमटा बजा दिया।

इसके बाद बाबा के कई ऐसे वीडियो देखने को मिले, जिसमें वे लोगों को दे दनादन पीटते हुए नज़र आए, कारण एक बार वही रहा कि बाबा से जब भी कोई आलतू-फ़ालतू सवाल पूछेगा तो बाबा उसे छोड़ेंगे नहीं। वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी है, कई लोगों ने तो महाकुंभ में जाकर चिमटे वाले बाबा से मुलाक़ात करने की इक्छा जतायी।

 


About Author
Bhawna Choubey

Bhawna Choubey

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News