MP News : 1 मार्च से शुरू होगी MSP पर गेहूं खरीदी, उपार्जन केंद्रों पर किसानों को पर्याप्त सुविधा देने के निर्देश, 80 लाख मीट्रिक टन उत्पादन का अनुमान

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन जारी है, यदि अब तक आपने गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन नहीं करवाया है तो शीघ्र करवा लें। राज्य सरकार ने पंजीयन की लास्ट डेट 31 मार्च 2025 निर्धारित की है।

Atul Saxena
Published on -

Wheat MSP, MP News : मध्य प्रदेश में गेहूं का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए ये जरूरी खबर है, 1 मार्च से न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat MSP) पर गेहूं की खरीदी सरकार शुरू करने जा रही है, इस साल सरकार ने गेहूं की एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है जो पिछले साल से 150 रुपये अधिक है। बता दें सरकार को इस बार  80 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन का अनुमान है।

प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गेहूं खरीद और खरीदी केंद्रों पर सुविधाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिए कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 के गेहूं उपार्जन की अवधि के दौरान उपार्जन केन्द्रों पर आने वाले किसानों (MP Farmer) के लिए सभी पर्याप्त सुविधाएं होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर उपार्जन कार्य से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

MP

उपार्जन केंद्रों पर किसानों को देनी होंगी ये सुविधाएँ 

खाद्य मंत्री राजपूत ने यह निर्देश मंत्रालय में रबी उपार्जन नीति की समीक्षा करते हुए कहा, उपार्जन केन्द्रों पर आने वाले किसानों के लिए छाया की सुविधा के लिए शेड लगवाएं जाएं तथा पीने के पानी, प्रतीक्षा कक्ष, दरियां, टेबल, कुर्सी तथा शौचालय आदि का पर्याप्त प्रबंध करें। उन्होंने निर्देश दिये कि समिति स्तर पर पर्याप्त बिजली की सुविधा, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक उपार्जन उपकरण तथा किसानों की जानकारी के लिए नोटिस बोर्ड पर उपार्जन संबंधी जानकारी प्रदर्शित करें।

Wheat MSP के बारे में ज्यादा जागरूकता लाने के निर्देश 

खाद्य मंत्री राजपूत ने निर्देश दिये कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat MSP) के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाएं जिससे गेहूं खरीदी केन्द्रों तक अधिकतम पंजीकृत किसान अपनी फसल लेकर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को गेहूं उपार्जन के बाद जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित करें।

1 मार्च से इन सम्भागों में शुरू होगी गेहूं खरीदी  

खाद्य मंत्री ने बताया कि इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में गेहूं खरीदी का कार्य 1 मार्च से प्रारंभ किया जाएगा जो 18 अप्रैल तक चलेगा। वहीं शेष संभागों में 17 मार्च से 5 मई 2025 तक गेहूं खरीदी का कार्य उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से किया जाएगा।

अब तक 2 लाख 91 हजार से अधिक किसानों ने कराया  पंजीयन 

प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने बताया कि अभी तक 2 लाख 91 हजार से अधिक किसानों ने गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन कराया है। उन्होंने बताया कि इस बार मध्य प्रदेश में 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन का अनुमान है। बैठक में आयुक्त खाद्य कर्मवीर शर्मा ने बताया कि गेहूं उपार्जन में स्लाट बुकिंग के लिए लघु और सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि खरीदी के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी उपयोग किया जाएगा। इस दौरान विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

पंजीयन से जुडी महत्वपूर्ण बातें

  • गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च है।
  • किसान  एमपी किसान एप के माध्यम से घर बैठेअपने मोबाइल से पंजीयन कर सकते हैं।
  • ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर पंजीयन कराने के लिए निःशुल्क व्यवस्था की गई है।
  • पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र और एमपी किसान एप पर भी की गई है।
  • निर्धारित शुल्क  50 रुपए के साथ पंजीयन की व्यवस्था एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर भी उपलब्ध है।

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News