नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को पंजाब विधानसभा चुनावों(Punjab Election) के लिए 86 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। सूची के हिसाब से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से और पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर से चुनाव लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें – केंद्र सरकार का बड़ा फैसला,अब इस दिन से शुरू होगा गणतंत्र दिवस समारोह
पंजाब विधानसभा चुनवों के लिए कांग्रेस द्वारा घोषित उम्मीदवारों में एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद को भी टिकट दिया गया है वे मोगा से चुनाव लड़ेंगी। वहीं सांसद प्रताप सिंह बाजवा को पार्टी ने कादियां से उम्मीदवार बनाया है।
ये भी पढ़ें – PM Modi की बड़ी घोषणा, हर साल 16 जनवरी को मनेगा National Startup Day
Following is the announced list of 86 candidates by CEC, who will be contesting in the Punjab Legislative Assembly election 2022.
Punjab Pradesh Congress Committee sends their best wishes to them to win the people's mandate. pic.twitter.com/9HgJqyrrHr
— Punjab Congress (@INCPunjab) January 15, 2022