Radio Connectivity : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 91 FM ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया। जिससे देशभर के 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों को फायदा मिलेगा। इससे सीमावर्ती क्षेत्रों और आकांक्षी जिलों में एफएम रेडियो संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। इस नए पहल के माध्यम से प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के प्रसारण की गुणवत्ता और विस्तार होगा।
राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मिलेगा लाभ
बता दें कि बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, लद्दाख और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इस कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।
Inauguration of 91 FM transmitters will revolutionise the radio industry in India. https://t.co/wYkBbxGHqT
— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2023
मन की बात के बारे में विस्तृत चर्चा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि, आज ऑल इंडिया रेडियो की FM सेवा का ये विस्तार एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे सीमावर्ती क्षेत्रों और आकांक्षी जिलों में एफएम रेडियो संपर्क को बढ़ावा मिलेगा और देश में समाचार, मनोरंजन और शिक्षा से जुड़ी बहुत सारी जानकारियों को जनता तक जल्दी और एफ़ेक्टिव तरीके से पहुंचाया जा सकेगा। साथ ही, लोगों को सरकार की नवीनतम योजनाओं, कृषि और खेल के खबरों, स्वच्छता अभियान और सामाजिक संदेशों की जानकारी मिलेगी।
➡️Prasar Bharati (AIR) FM network:
💠Existing: 524 FM transmitters of various capacities (100 W to 20 kW)
💠Being inaugurated: 91 additional 100 W FM transmitters.
✅Each 100W FM covers 10 to 12 kms radius and 300 to 450 square km of area
✅Most Transmitters to cover small… pic.twitter.com/rp69X3zx9l
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) April 28, 2023
नई सोच को मिला प्रोत्साहन
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, टेक्नोलॉजी के विकास से भारत में रेडियो और एफएम को नए अवतार में लाया गया है। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि इंटरनेट के आने से रेडियो पिछड़ा नहीं बल्कि ऑनलाइन एफएम और पोडकास्ट के जरिए इनोवेटिव तरीकों से सामने आया है। उन्होंने डिजिटल इंडिया की भी महत्वता को बताया जिसने रेडियो के लिए नए श्रोता दिए हैं। जिससे नई सोच और उद्यमिता को भी प्रोत्साहन मिला है।
दो करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ
आकाशवाणी की एफएम सेवा का विस्तार कर देश के और अधिक लोगों तक पहुंचना सम्भव होगा। इससे लगभग दो करोड़ लोग इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे, जो इससे पहले इस सेवा के लाभ से वंचित थे। इसके साथ ही, इस सेवा का कवरेज भी लगभग 35,000 वर्ग किलोमीटर के अधिक क्षेत्र में विस्तार होगा।