‘चौकीदार चोर है’ बयान पर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में मांगी माफी

Published on -
rahul-gandhi-apologised-in-supreme-court-for-chowkidar-chor-hai-statement-

ई दिल्ली| सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी है। राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का संदर्भ देकर “चौकीदार चोर है” की टिप्पणी करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आखिरकार सुप्रीम कोर्ट में गलती मान ली है। इसके बाद वो 6 मई को इसे लेकर हलफनामा दाखिल करेंगे। बता दें कि राहुल के इस बयान पर बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने अवमानना की याचिका दाखिल की थी। 

राहुल गांधी की तरफ से उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने नया हलफनामा दाखिल करते हुए कहा है कि मैं मानता हूं कि मैंने गलत बयान दिया।सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले को लेकर राहुल गांधी की तरफ से दिए गए शपथपत्र से असंतुष्टि जताई है। , राहुल गांधी द्वारा सोमवार को दूसरा हलफनामा दाखिल कर फिर से खेद जताया गया था लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने इसे लेकर नाराजगी जताई। मंगलवार को कोर्ट ने सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा कि आपने हमारे हवाले से ऐसे कैसे कह दिया। कोर्ट ने कहा कि राहुल गांधी बयान देते हैं और अब उसका बचाव कर रहे हैं। कोर्ट ने राहुल गांधी के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा, ‘आपने जो कहा, हमने वह कहां कहा था? सिंघवी ने कहा, ‘राहुल गांधी ने अपनी गलती मानते हैं और इसके लिए माफी मांगते हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News